नकुड़ विधानसभा क्षेत्र का कराया जाएगा चहुंमुखी विकास: मुकेश

- सहारनपुर में नकुड़ विधायक मुकेश चौधरी का सम्मान करते अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN]। नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में चहुंमुखी विकास कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र के आधार पर पात्र लोगों तक सभी योजनाओं का लाभ दिलाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा।
नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक मुकेश चौधरी आज यहां अहमद बाग स्थित अपने आवास पर अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के पदाधिकारियों द्वारा किए गए स्वागत के बाद आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कुशल नेतृत्व में केंद्र व प्रदेश सरकार समाज के अंतिम पाएदान पर बैठे व्यक्ति का विकास करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि वह सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर नकुड़ विधानसभा क्षेत्र को विकास के क्षेत्र में पहले नम्बर पर लाने का काम करेंगे।
गौरतलब है कि मुकेश चौधरी दो बार बलियाखेड़ी विकास खंड के ब्लाक प्रमुख रह चुके हैं। जबकि गत त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भी उन्होंने वार्ड नम्बर-43 में रिकार्ड मतों से जीत हासिल की थी। इस दौरान विधायक प्रतिनिधि डा. विकेश चौधरी, अखिल भारतीय वीर गुर्जर महासभा के राष्ट्रीय महामंत्री नीरज चौधरी, प्रदेशाध्यक्ष राहुल गुर्जर, प्रदेश सचिव सन्नी देव चौधरी, महानगर अध्यक्ष अजय खटाना, उपाध्यक्ष संजय खटाना, सचिव सुशील चौधरी आदि मौजूद रहे।
