सरकारी नियंत्रण से मुक्त हो देश के सभी धार्मिक स्थल: विकास त्यागी
- ज्ञानव्यापी मंदिर-मस्जिद की खुदाई एएसआई से कराए जाने का किया स्वागत
देवबंद [24CN] । बजरंग दल प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने उत्तराखंड सरकार द्वारा 51 मंदिरों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त किए जाने और फास्ट ट्रैक कोर्ट के द्वारा काशी में विश्वनाथ ज्ञानवापी मंदिर/मस्जिद की खुदाई एएसआई के द्वारा कराए जाने के आदेशों का स्वागत किया है। उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश भर में सरकार के नियंत्रण वाले धार्मिक स्थलो को मुक्त करें।
बजरंग दल के प्रांत संयोजक विकास त्यागी ने हरिद्वार महाकुंभ में संतों के मार्गदर्शन में विहिप की बैठक में सीएम तीरथ सिंह रावत द्वारा की उक्त घोषणा को स्वागत योग्य कदम बताया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की तर्ज पर संपूर्ण देशभर में स्थित धार्मिक स्थलों को सरकार के नियंत्रण से मुक्त किया जाना चाहिए। विकास त्यागी ने काशी विश्वनाथ ज्ञानपीठ मंदिर/मस्जिद की एएसआई के द्वारा सर्वे कर खुदाई किए जाने के आदेश का भी स्वागत किया।
उन्होंने कहा है की १६ वीं शताब्दी में काशी विश्वनाथ ज्ञानव्यापी मंदिर के पास मस्जिद का निर्माण किया गया था। सरकार को ऐसी सभी मस्जिदों की खुदाई के आदेश एएसआई को दिए जाने चाहिए जो मुगलकाल में बनी हुई थी, क्योंकि उन सब मस्जिदों का निर्माण मंदिरों को तोड़कर किया गया। विकास त्यागी ने कहा कि मुगल शासको ने हिंदुओं की भावनाओं एवं आस्थाओं पर प्रहार करते हुए देशभर के अंदर लगभग छत्तीस हजार मस्जिदों का निर्माण मंदिरों को तोड़कर कराए जाने का भी आरोप लगाया।
