त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव: मतगणना की सभी तैयारियां पूरी

- सहारनपुर में नागल स्थित मतगणना केंद्र को सेनेटाइज करते सफाईकर्मी।
सहारनपुर [24CN] । जिला प्रशासन ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना की सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। दो मई को नियत समय पर मतगणना शुरू कर दी जाएगी। उल्लेखनीय है कि विगत 15 अप्रैल को पंचायत, क्षेत्र पंचायत व ग्राम पंचायत सदस्य तथा ग्राम प्रधान की सीटों पर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया था। जनपद में प्रथम चरण में जिला पंचायत की 49, ग्राम प्रधानों की 884 सीटों के अलावा क्षेत्र पंचायत सदस्यों व ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुनाव मैदान में डटे प्रत्याशियों का भाग्य मतपेटियों में कैद कर दिया था।
मतदान के बाद पीठासीन अधिकारियों द्वारा प्रत्याशियों व उनके एजेंटों के सामने मतपेटियों को सील कर अपने-अपने विकास खंड मुख्यालयों पर पहुंचकर जमा करा दिया गया था जहां कड़ी सुरक्षा के बीच सभी मतपेटियों को स्ट्रांग रूम में रखवाया गया था। जनपद के सभी 11 विकास खंड मुख्यालयों रामपुर मनिहारान, नानौता, गंगोह, नकुड़, सरसावा, साढौली कदीम, मुजफ्फराबाद, पुवांरका, बलियाखेड़ी, नागल व देवबंद के मुख्यालयों पर दो मई को होने वाली मतगणना की सभी तैयारियों कर ली गई हैं। मतगणना की सभी तैयारियों पूरी कर ली गई हैं। सभी मतगणना केंद्रों पर साफ-सफाई तथा सेनेटाइजेशन का कार्य पूरा कर लिया गया है। इस बार मतगणना के दौरान उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करने के सख्त निर्देश दिए गए हैं जिनका अनुपालन कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।