मतदान को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए सभी तैयारियां पूरी: अखिलेख
- सहारनपुर में कलक्ट्रेट सभाकक्ष में पत्रकारों से वार्ता करते जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह।
सहारनपुर। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने कहा कि जनपद की सभी सातों विधानसभा सीटों पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। कल (आज) कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जनपद की सभी सातों विधानसभा सीटों पर बनाए गए 2957 मतदेय केंद्रों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें।
जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह आज यहां कलक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों के साथ वार्ता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि जनपद की सभी सातों विधानसभा सीटों पर मतदान निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए कुल 1307 मतदान केंद्र व 2957 मतदेय स्थल बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि जनपद को 22 जोन एवं 216 सैक्टर में बांटा गया है। जोनल मैजिस्ट्रेटों के पास जो ईवीएम रिजर्व रहेंगी, उन्हें कलक्ट्रेट स्थित स्ट्रांग रूम में जमा कराया जाएगा। जबकि अन्य मतदान के लिए प्रयोग में लाई गई ईवीएम को पीठासीन अधिकारी स्ट्रांग रूम में जमा कराएंगे।
उन्होंने बताया कि जोनल मैजिस्ट्रेट के पास जो गाडिय़ां रहेंगी, उनके नम्बर सभी प्रत्याशियों व ऑब्जर्वर के साथ शेयर कर लिया गया है। उन्होंने बताया कि चुनाव में चार प्रकार की ईवीएम का प्रयोग किया जाता है जिनमें ए ऐसी ईवीएम है जिनका सुबह शाम तक मतदान में प्रयोग में लाई जाती है। बी जो पोलिंग के दौरान कुछ देर बात खराब हो जाती है जिनमें एक से अधिक मत डाले गए हैं। सी-जो मॉक पोल के दौरान खराब हो गई तथा डी-जो जोनल मैजिस्ट्रेट के पास होती है तथा उन्हें मतदान में प्रयोग नहीं किया गया है।
उन्होंने एक सवाल के जवाब में बताया कि विगत लोकसभा चुनाव में 71 प्रतिशत व विधानसभा चुनाव में 73 प्रतिशत मतदान हुआ था। उन्होंने वर्तमान विधानसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने का आह्वान करने करते हुए कहा कि मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर ऐसी सरकार चुनें जो सक्षम हो तथा जनभावनाओं की पूर्ति कर सके। उन्होंने बताया कि मतदाता पुनरीक्षण अभियान में चलाया गया था जिसमें 18 वर्ष की आयु के मतदाताओं के नाम दर्ज किए गए थे। उन्होंने कहा कि जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज होगा, वही मतदाता मतदान कर सकता है। उन्होंने बताया कि सभी मतदाताओं को मतदाता पर्ची का वितरण कर दिया गया है तथा मतदाता पहचान पत्र के अलावा अन्य विकल्पों से भी मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे। उन्होंने एक अन्य सवाल के जवाब में बताया कि जिन मतदान केंद्रों पर अधिक संख्या में दिव्यंाग मतदाता हैं उनके लिए व्हील चेयर की व्यवस्था कराई जाएगी।
