बांग्लादेश को लेकर सर्वदलीय बैठक… राहुल गांधी समेत ये नेता हैं मौजूद, विदेश मंत्री संसद में देंगे जवाब

बांग्लादेश को लेकर सर्वदलीय बैठक… राहुल गांधी समेत ये नेता हैं मौजूद, विदेश मंत्री संसद में देंगे जवाब

बांग्लादेश संकट पर भारत अपनी पूरी नजर बनाए हुए है। बांग्लादेश को लेकर विदेश मंत्री एस जयशंकर की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक की जा रही है। इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी शामिल हुए हैं। इसके साथ ही संसदीय कार्य मंत्री भी इस बैठक में हिस्सा ले रहे हैं।

बांग्लादेश के हालातों पर विदेश मंत्री संसद में देंगे जवाब

बांग्लादेश में हुए तख्तापलट को लेकर संसद में किसी तरह के बयान से पहले मोदी सरकार सभी दलों को विश्वास में लेना चाहती है। विदेश मंत्री एस जयशंकर बांग्लादेश के हालात पर सर्वदलीय बैठक में ब्यौरा देंगे।

 

 

कल देर पीएम मोदी ने की बैठक

सोमवार रात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में सुरक्षा मामलों की कैबिनेट समिति (CCS) की बैठक हुई थी। बांग्लादेश में हुए तख्तापलट से भारत पर क्या प्रभाव पड़ने वाला है। इस मुद्दे पर विचार-विमर्श किया गया। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह , एस जयशंकर और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण शामिल हुईं थीं।


विडियों समाचार