मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक जारी, ममता बनर्जी और शरद पवार नहीं हुए शामिल

मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक जारी, ममता बनर्जी और शरद पवार नहीं हुए शामिल

नई दिल्ली:  मणिपुर हिंसा पर सर्वदलीय बैठक शुरू हो गई है. गृहमंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में बैठक हो रही है. 53 दिनों से मणिपुर दो समुदायों के बीच जारी हिंसा में जल रहा है. अभी तक 100 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है. कई जगहों पर अब भी हालात तनावपूर्ण हैं. कई इलाकों में इंटरनेट बंद है. कांग्रेस समेत कई दलों ने सर्वदलीय बैठक बुलाने की मांग की थी.  बैठक में शरद पवार और ममता बनर्जी ने बैठक से दूरी बनाई हैं.  मैतेई और कुकी समुदाय के बीच हिंसा हो रही है. दरअसल, मैतेई मैदानी इलाके में रहते हैं और हाईकोर्ट के आदेश के बाद मैतेई समुदाय को आरक्षण दिया गया था.

सुरक्षा के मध्य नजर सेना के जवानों की भी तैनाती की गई है, फिर भी राज्य में हालात बेकाबू है. इसी महीने गृहमंत्री अमित शाह ने मणिपुर का दौरा किया था. जिसके बाद संभावना जताई जा रही थी कि राज्य में हिंसा थम जाएगी, लेकिन इसका कोई असर नहीं हुआ.

Jamia Tibbia