सीबीटी परीक्षा केन्द्र पर बदहाली को लेकर अखिल भारतीय प्राईवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, सौपा प्रदर्शन

सीबीटी परीक्षा केन्द्र पर बदहाली को लेकर अखिल भारतीय प्राईवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन ने किया प्रदर्शन, सौपा प्रदर्शन
  • सहारनपुर में ज्ञापन सौंपने जाते अखिल भारतीय प्राईवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन के पदाधिकारी।

सहारनपुर [24CN]। अखिल भारतीय प्राईवेट आईटीआई मैनेजमेंट एसोसिएशन ने सीबीटी परीक्षा केन्द्र पर बदहाली को लेकर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मलिक के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक सहारनपुर मण्डल कार्यालय पर प्रदर्शन किया महानिदेशक कौशल विकास एवं व्यवसायिक शिक्षा, नई दिल्ली को सम्बोधित 6 सूत्रीय ज्ञापन चस्पा कर समस्याओं का समाधान कराने की मांग की। आईटीआई विभाग के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन कर ज्ञापन चस्पा किया।

प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक मलिक डा. अशोक मलिक ने कहा कि सीबीटी परीक्षाओं में बड़े पैमाने पर बदहाली का माहौल है। उन्होंने कहा कि जोगियान पुल के निकट सीएमसी कम्प्यूटर को परीक्षा केन्द्र बनाया गया था जो कि शहर के मुख्य बाजार में अति भीड़ भाड़ वाला इलाका है, सेंटर पर न तो बच्चों के बैठने की उचित व्यवस्था है, और न ही युवक-युवतियों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा है। तलाशी लेने का भी अनोखा तरीका है। छात्राओं के सामने ही छात्रों की पैंट आदि उतरवाकर तलाशी लेना शर्मनाक घटना है, जिसे किसी भी कीमत पर एसेासिएशन बर्दाश्त नहीं करेगी।

श्री मलिक ने कहा कि 8000 बच्चों को 55 कम्प्यूटरों पर कैसे परीक्षा दिलायी जायेगी यह उनकी समझ से परे है। भारी अनियमितता की जा रही है, इसके अलावा 5000 बच्चों ने फीस जमा कर दी है लेकिन एससीवीटी के पोर्टल पर तो प्रदर्शित हो रहा है, लेकिन एनसीवीटी पर प्रदर्शित नहीं हो रहा है, जिस कारण 5000 बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता दिखाई दे रहा है।

विक्रान्त सैनी, संजय गुप्ता व मनोज चौधरी ने कहा कि बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए सीबीटी परीक्षा का परीक्षा केन्द्र पूर्व की भांति सरकारी आईटीआई एवं सभी उच्च ग्रेड की प्राईवेट आईटीआई में करायी जाये क्योंकि यहां बच्चों की परीक्षा सम्पन्न कराये जाने के लिए पर्याप्त व्यवस्था व सुविधाएं हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षाएं एक सप्ताह में होनी चाहिए थी लेकिन जिस प्रकार की कार्यशैली अपनायी जा रही है, उससे तो ऐसा प्रतीत होता है कि एक साल में भी यह प्रक्रिया पूर्ण नहीं हो पायेगी।

प्रदर्शनकारियों में अमित कुमार, नाथीराम महामंत्री, विक्रान्त सैनी जिला उपाध्यक्ष, संजय गुप्ता मण्डल कोषाध्यक्ष, जितेन्द्र कुमार, सुशील कुमार, विपिन कुमार, अनुज कुमार, पंकज कुमार, हरीश कुमार, मनोज चौधरी प्रदेश उपाध्यक्ष, नाथीराम रोहिला, सी.पी.सिंह आदि शामिल रहे।