अखिल भारतीय हिंदू महासभा ने की पशु वधशाला में अनियमितताओं की जांच कराने की मांग

- सहारनपुर में नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपने जाते हिंदू महासभा के पदाधिकारी।
सहारनपुर [24CN] । अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ताओं ने सहारनपुर नगर निगम द्वारा संचालित पशु वधशाला में हो रहे पशुओं के अवैध कटान के खिलाफ नगरायुक्त को ज्ञापन सौंपकर पशु वधशाला में जारी अनियमितताओं की जांच कराकर कार्यवाही की मांग की तथा व्यवस्थाएं दुरूस्त न होने पर आंदोलन का बिगुल बजाने की घोषणा की।
अखिल भारत हिंदू महासभा के कार्यकर्ता पश्चिमी उत्तर प्रदेश अध्यक्ष चौ. विश सिंह काम्बोज के नेतृत्व में एकत्र होकर नगर निगम कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने नगरायुक्त को सौंपे ज्ञापन में बताया कि नगर निगम द्वारा संचालित पशु वधशाला में शहर की आपूर्ति के लिए केवल 150 पशुओं के कटान की अनुमति दी गई है परंतु पशु वधशाला में प्रतिदिन अवैध रूप से 2 से 3 हजार पशुओं का अवैध कटान हो रहा है जिसकी आपूर्ति शहर से बाहर निगम अधिकारियों से सांठगांठ कर की जा रही है। उनका आरोप था कि पशु वधशाला में प्रदूषण बोर्ड द्वारा जारी किए गए नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है। सफाई व्यवस्था दुरूस्त नहीं है। ईटीपी प्लांट भी सही तरीके से काम नहीं कर रहा है तथा पशु वधशाला में किसी प्रकार की लॉगबुक नहीं रखी गइ है एवं पशुओं का मेडिकल परीक्षण भी नहीं कराया जा रहा है। इसी प्रकार पशु कटान की वीडियोग्राफी भी नहीं कराई जा रही है जिससे जनता के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। उन्होंने पूरे मामले की जांच कराने की मांग की ताकि अवैध रूप से पशुओं का कटान न हो सके।
उनका कहना था कि यदि शीघ्र ही व्यवस्थाओं को दुरूस्त नहीं किया गया तो महासभा के कार्यकर्ता आंदोलन का बिगुल बजाने को बाध्य होंगे। प्रतिनिधिमंडल बाबा रामदास, प्रदेश मंत्री सुरेंद्र बगाती, जिलाध्यक्ष मेलाराम गुर्जर, युवा अध्यक्ष दिव्यांश पंडित, महिला इकाई की जिलाध्यक्ष प्रवीण चौधरी, निपुण भारद्वाज, सीमा अरोड़ा, रेणु सिंह, निर्मल सचदेवा, शिवम शर्मा, शिवा पंडित, पं. ओमकार चूड़ामणि, राहुल आर्य, मंजीत, शोभित काम्बोज, मनी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।