मात्र 13 मिनट सभी 6 प्रस्ताव हुए पारित

- सहारनपुर में सरसावा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में एजेंडा रखती मुख्य लिपिक रोमा चौहान।
सहारनपुर [24CN] । सरसावा नगर पालिका बोर्ड की बैठक में एक सभासद द्वारा की गई मामूली कहासुनी के बीच मात्र 13 मिनट में ही सभी आधा दर्जन प्रस्ताव पारित हो गए। सरसावा नगर पालिका सभागार में आयोजित बोर्ड की बैठक में सभासद डा. सोनू सैनी द्वारा पालिका अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा पर विकास कार्यों में भेदभाव का आरोप लगाते हुए बैठक का बहिष्कार कर दिया।
बैठक में शेष सभी सभासदों द्वारा रखे 6 प्रस्ताव मासिक लेखा माह दिसम्बर 2020 से मार्च 2021 तक आय-व्यय का विवरण का अनुमोदन, वार्षिक अनुमानित बजट 2021-22 की स्वीकृति, वित्तीय वर्ष 2021 से 2022 के लिए आउटसोर्सिंग कर्मी, पार्किंग शुल्क वसूली, बारातघर, मुर्दा मवेशी, विभिन्न ठेका जात की नीलामी व कार्य कराने, पंचवर्षीय 2020-21 से 2025 तक कर निर्धारण की सुनवाई तथा मानचित्र स्वीकृति शुल्क सम्बंधी सभी प्रस्ताव मात्र 13 मिनट में पारित हो गए। पालिका अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा ने कहा कि सभी वार्डों में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य कराए जा रहे हैं। बोर्ड बैठक की अध्यक्षता पालिका अध्यक्ष बिजेंद्र मोगा व संचालन मुख्य लिपिक रोमा चौहान ने किया। बैठक में दो सभासदों को छोडक़र पालिका के सभी सभासद मौजूद रहे।