अलीगढ़ः CMS की लापरवाही पर बोले DM – तुझे तो मैं अस्पताल में आकर मारूंगा 50 जूते

अलीगढ़ः CMS की लापरवाही पर बोले DM – तुझे तो मैं अस्पताल में आकर मारूंगा 50 जूते

अलीगढ़ः उत्तर प्रदेश अलीगढ़ के जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते दिख रहे हैं। वह दीनदयाल हॉस्पिटल के सीएमएस विमल गुप्ता को 50 जूते मारने की धमकी दे रहे हैं। ऑडियो में वह सीएमएस को कह रहे हैं कि तुझे मैं हॉस्पिटल में आकर ही जूते मारूंगा साले।

दरअसल अनिल कुमार नाम के व्यक्ति ने शासन को इलाज में लापरवाही की शिकायत की थी। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के सीएमएस से वह लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ रिपोर्ट मांग रहे हैं। इसी दौरान वह गालियां भी दे रहे हैं।


विडियों समाचार