अलर्ट: नेपाल सीमा पर पीएफआई स्लीपिंग मॉड्यूल्स सक्रिय, टेरर फंडिंग के लिए कर रहा काम
नेपाल के जरिये आतंकियों को आर्थिक मदद देने वाले गिरोह का खुलासा होने के बाद अब पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के मॉड्यूल्स के नेपाल सीमा पर सक्रिय होने के इनपुट खुफिया एजेंसियों को मिले हैं। खुफिया सूत्रों के मुताबिक ढाई महीने पहले नेपाल में पीएफआई की एक बैठक हुई थी जिसमें लखीमपुर खीरी से भी कई लोग शामिल हुए थे।
सूत्रों के अनुसार खुफिया इनपुट मिलने के बाद सीमा पर सुरक्षा चौकसी बढ़ा दी गई है। सीमा सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। हालांकि इस मामले में सुरक्षा एजेंसियों के अफसर अभी कुछ भी कहने से बच रहे हैं। मालूम हो कि निघासन थाना पुलिस व यूपीएटीएस लखनऊ ने नेपाल सीमा पर टेरर फंडिंग मामले का खुलासा किया था।
इस मामले में 11 लोग जेल में बंद हैं। एटीएस इस मामले की जांच कर रही है। एटीएस की जांच में टेरर फंडिंग मामले में पीलीभीत की नेपाल सीमा से लेकर लखीमपुर, बहराइच होते हुए महाराजगंज तक 100 स्लीपिंग मॉड्यूल्स का खुलासा हुआ था। इनमें से 30 मॉड्यूल्स को एटीएस ने चिह्नित भी किया था।
सूत्रों का कहना है कि हाल ही में नागरिकता संशोधन कानून व एनआरसी के विरोध में प्रदेश में हुई हिंसा में पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया व स्टूडेंट इस्लामिक मूवमेंट (सिमी) की संलिप्तता उजागर हुई है। इस वजह से खुफिया तंत्र पीएफआई के सक्रिय होने पर अलर्ट हो गया है।
एसपी पूनम ने कहा कि नेपाल सीमा पर पहले से ही पुलिस व सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से मुस्तैद हैं। अगर कोई पीएफआई के स्लीपिंग मॉड्यूल्स की सक्रियता का इनपुट मिला है तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।