Akshay Kumar Film Ram Setu Announcement: अक्षय कुमार ने की फिल्म ‘रामसेतु’ की घोषणा, एकता और भाईचारे का देगी संदेश
नई दिल्ली l फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने अपनी आगामी फिल्म ‘रामसेतु’ का फर्स्ट लुक शेयर किया हैl अक्षय कुमार की अभी हाल ही में फिल्म लक्ष्मी रिलीज हुई थीl इसके बाद अब वह जल्द फिल्म सूर्यवंशी में नजर आने वाले हैंl अब उन्होंने दिवाली पर रामसेतु नामक पिक्चर की घोषणा की हैl इस फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा करने वाले हैंl यह फिल्म एकता और भाईचारे पर आधारित होगीl
अक्षय कुमार और अभिषेक शर्मा कि दीवाली पर फिल्में रिलीज हुई हैl अक्षय कुमार की फिल्म ‘लक्ष्मी’ को मिली-जुली प्रतिक्रिया मिली हैl वहीं अभिषेक शर्मा की ‘सूरज पे मंगल भारी’ कोरोना के बाद थिएटर में रिलीज होने वाली पहली फिल्म हैl अभिषेक शर्मा इसके पहले फिल्म तेरे बिन लादेन और शौकीन जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैंl उन्होंने जॉन अब्राहम की फिल्म परमाणु भी बनाई थीl
अक्षय कुमार और अभिषेक शर्मा के कोलेब्रेशन के बारे में अभी ज्यादा कुछ नहीं कहा गया हैl सूत्र बताते हैं कि रामसेतु एकता और भाईचारे पर आधारित होगीl अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘इस दीपावली सभी भारतीयों के अंदर राम के आदर्श को जीवित रखेंl ताकि हम हमारी आने वाली पीढ़ी के लिएएक सेतु बना सके, ‘रामसेतु’ नाम का एक बड़ा बीड़ा उठाया हैl सभी को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएंl’ साथ ही अक्षय कुमार ने फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया हैl इसमें क्रिएटिव कंट्रिब्यूटर के तौर पर डॉ चंद्रप्रकाश द्विवेदी नजर आएंगेl चंद्रप्रकाश द्विवेदी अक्षय कुमार की आगामी फिल्म पृथ्वीराज चौहान का निर्देशन भी कर रहे हैंl
अक्षय कुमार बॉलीवुड फिल्म अभिनेता है और वह कई फिल्मों में अहम भूमिका निभा चुके हैंl अक्षय कुमार की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा व्यापार करती हैंl अक्षय कुमार वर्ष में 4 से अधिक फिल्में करते हैंl इसके अलावा वह कई ऐड और शो में भी नजर आते हैंl अक्षय कुमार बॉलीवुड के व्यस्त कलाकारों में से एक हैंl