अक्षर को प्रमोशन, श्रेयस की वापसी, लेकिन विराट-रोहित पर चल रहा विवाद; BCCI सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट पर बड़ा अपडेट

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने हाल ही में महिला क्रिकेटरों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट (BCCI Contract List Women) जारी की थी. मेंस टीम के लिए अभी लिस्ट जारी होनी बाकी है, लेकिन अनाउंसमेंट से पहले ही अलग-अलग तरह की अटकलें शुरू हो गई हैं. महिला क्रिकेटरों की लिस्ट में 16 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, वहीं मेंस क्रिकेटरों की पुरानी लिस्ट में 30 खिलाड़ियों के नाम शामिल थे. एक नई खबर सामने आई है कि A+ कैटेगरी को लेकर बोर्ड के सभी सदस्य सहमत नहीं हैं.
एनडीटीवी में छपी एक रिपोर्ट अनुसार सेंट्रल कॉट्रैक्ट की सूची राष्ट्रीय चयन समिति द्वारा तैयार की जा रही है. लिस्ट को तैयार करने के लिए टीम इंडिया के हेड कोच और BCCI सचिव देवजीत सैकिया की सलाह भी ली जा रही है. फिलहाल A+ कैटेगरी में रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और रवींद्र जडेजा का नाम मौजूद है. मगर नए अपडेट अनुसार बोर्ड के सभी सदस्य फिलहाल A+ कैटेगरी में शामिल खिलाड़ियों को रिटेन किए जाने के पक्ष में नहीं हैं.
A+ कैटेगरी में कैसे होता है सेलेक्शन?
जो खिलाड़ी तीनों फॉर्मेट खेल रहे होते हैं, उन्हीं में से कुछ मेन खिलाड़ियों को A+ कैटेगरी में जगह दी जाती है. चूंकि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रवींद्र जडेजा टी20 क्रिकेट से रिटायरमेंट ले चुके हैं, शायद यही कारण है कि उन्हें A+ कैटेगरी में रखे जाने पर संदेह बना हुआ है. मगर बीसीसीआई में मौजूद एक प्रभावी हस्ती का मानना है कि लिस्ट को वैसे ही रखा जाए, जैसे अभी है.
अश्विन बाहर, अक्षर पटेल को प्रमोशन
रविचंद्रन अश्विन को BCCI कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से बाहर किया जाएगा क्योंकि वो अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. वहीं हाल ही में भारत की टी20 टीम के उपकप्तान नियुक्त किए गए अक्षर पटेल को बी कैटेगरी से ए में प्रमोट किया जा सकता है. इस सीजन श्रेयस अय्यर 11 ODI मैच खेल चुके हैं, उनकी सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में वापसी लगभग तय मानी जा रही है.