चंद्रयान 3 मिशन की सफलता का श्रेय वैज्ञानिको को : अख्तर सईद
देवबंद: चंद्रयान 3 के 23 अगस्त 2023 को चन्द्रमा के दक्षिणी छोर पर उतरा भारत का मानव रहित चंद्रयान-3 हमारी देश की एक बड़ी उपलब्धि है। इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबन्द में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें कालिज के सभी छात्र/छात्रायें, स्टाफगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर जामिया तिब्बिया देवबंद के सचिव डा0 अख्तर सईद ने कहा कि हमारे लिए ही नहीं पूरी दुनिया के लिए ये सचमुच एक अद्भुद क्षण था। इस क्षण को इतिहास में आप सोने या चांदी से लिखे, यह हमेशा रहती दुनिया तक चमकने वाला क्षण है। इसका श्रेय देश के उन सभी वैज्ञानिकों को है जिन्होने देश के गौरव को बढ़ाने के लिये अपने अथक मेहनत से चंद्रयान 3 मिशन को सफल बनाया।
डा अख्तर सईद ने कहा कि प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेन्द्र मोदी जी भी बधाई के पात्र है उनके संरक्षण में भारतीय वैज्ञानिको ने यह चमत्कार करके दिखाया। इसके साथ ही डा0 अख्तर सईद ने कहा कि हमारे वैज्ञानिकों ने बहुत कम खर्च पर चंद्रयान 3 अभियान को सफलतापूर्वक सम्पन्न किया। इस अभियान की कामयाबी से भविष्य में खगोल के और रहस्यों को जानने के प्रति हमारा उत्साह बढ़ेगा। मनुष्य के लिए जिज्ञासा ही सबसे बड़ी चीज है और इसे लगातार बनाये रखना हमारा और हमारी सरकारों का दायित्व है।
इस अवसर पर डा0 अहतशामुलहक सिद्दीकी, डा0 मौहम्मद फसीह, डा0 मौहम्मद आज़म उस्मानी, डा0 मुज़म्मिल, डा0 जु़हेब आलम खान, डा0 मौहम्मद आसिफ खान, अरीबा, इल्मा, अब्दुल मुतल्लिब, इकरा मरयम, मौ0 हसन, उमामा जमाल, सारा इब्राहीम, हुनैन आज़िज़ अन्सारी, सलमान अख्तर, अताउल्लाह सैफी, सारा इब्राहीम, आयशा मुर्सरत, श्री सचिन कुमार, श्री बासित सलीम सिद्दीकी, श्रीमति सबा तबस्सुम, कु0 फरहा, श्रीमति शाजिया परवीन, कु0 हीना, कु0 ज़ोया, श्री मौहम्मद जावेद, मौहम्मद बिलाल, श्री जोगिन्द्रर कुमार, श्री अरूण कुमार आदि मौजूद रहे।