अखिलेश का भाजपा पर हमला, ट्विटर पर लिखा- पहले नकली किताब का धंधा करने वालों को नैतिक शिक्षा के पाठ पढ़ाएं
उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद में शुक्रवार को भाजपा नेता के गोदाम से 35 करोड़ की एनसीईआरटी की नकली किताबें पकड़ी गईं। इसी को लेकर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर निशाना साधा है।
अखिलेश यादव ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि शिक्षा-नीति में बदलाव करने वाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक-शिक्षा के पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रूपये के ‘नकली किताबों’ के गोरखधंधे में संलिप्त हैं। साथ ही अखिलेश यादव ने लिखा कि नकली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच अब सामने आ गया है।
शिक्षा-नीति में बदलाव करनेवाली भाजपा पहले अपने उन नेताओं को नैतिक-शिक्षा के पाठ पढ़ाए जो करोड़ों रूपये के ‘नकली किताबों’ के गोरखधंधे में संलिप्त हैं.
नक़ली ईमानदारी का चोगा ओढ़े लोगों का सच अब सामने आ गया है.
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 22, 2020
परतापुर इलाके में शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की करीब 35 करोड़ कीमत की फर्जी पुस्तकें बरामद की गईं हैं। एसटीएफ और परतापुर पुलिस की संयुक्त टीम ने परतापुर-अच्छरौंडा मार्ग स्थित गोदाम पर छापा मारकर यह कार्रवाई की। भारी मात्रा में पुस्तकों के साथ ही आधा दर्जन प्रिंटिंग मशीनों को कब्जे में लेते हुए मौके से 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी अजय साहनी ने बताया था कि परतापुर-अच्छरौंडा-कांशी गांव के मार्ग पर गोदाम में एनसीईआरटी की फर्जी पुस्तकों का गोदाम होने की सूचना मिली थी। यह गोदाम सुशांत सिटी परतापुर निवासी प्रकाशक सचिन गुप्ता का बताया गया। सचिन की टीएनएचके प्रिंट एंड पब्लिशर के नाम से मोहकमपुर में प्रिंटिंग प्रेस है। गोदाम का सारा सामान सील करने के बाद संयुक्त टीम मोहकमपुर प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची। जहां पर आरोपियों ने सबूत मिटाने के लिए पुस्तकों में आग लगा दी और वहां से फरार हो गए। पुलिस ने आग बुझाकर कार्रवाई शुरू कर दी।