UP में खराब बिजली व्यवस्था पर अखिलेश यादव का योगी सरकार पर तंज, ‘सरकार जाएगी तब…’

उत्तर प्रदेश में बिजली की समस्या को लेकर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सरकार पर तंज कसा है. अखिलेश यादव ने कहा कि, “इनके मंत्री क्या कह रहे, आप भी जानते हो? बिजली न आए तो घंटा बजाये मंदिर जाइए, सरकार जाएगी तब बिजली आएगी”
कन्नौज में अखिलेश यादव ने कहा, “कन्नौज का विकास आने वाले समय पर बड़े पैमाने पर होगा. भारतीय जनता पार्टी ने 9 साल कन्नौज के विकास को पीछे ढकेलने का काम किया है.” पूर्व सीएम ने आगे कहा, “बीजेपी की सरकार में किसी की सुनवाई नहीं है, इनके अपने लोगों को न्याय नहीं मिल रहा है.”
कैमरे से डरती है बीजेपी-अखिलेश यादव
सपा चीफ अखिलेश यादव ने बीजेपी पर वोटर लिस्ट में हेराफेरी का आरोप लगाते हुए कहा, “यह बीजेपी वालों को बड़ा डर लगता है कैमरे से, सीसीटीवी से, वोटर लिस्ट में हेरा फेरी यह पहले भी करते रहे हैं.” साथ ही यह भी कहा कि, समाजवादी सरकार बनेगी तो और अच्छे स्कूल बनाए जाएंगे.”
बीजेपी सरकार नॉट फॉर सूटेबल-अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने आगे कहा, “10 साल में हम लोगों को पता लग गया है कि भारतीय जनता पार्टी नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सेक्युलरिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर डेमोक्रेसी, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर सोशलिज्म, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बिजली, नॉट फाउंड सूटेबल फॉर बच्चों का भविष्य है, इसलिए बीजेपी सरकार ही नॉट फाउंड सूटेबल है.”
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य पर दी प्रतिक्रिया
वहीं सपा चीफ अखिलेश यादव ने कथावाचक अनिरुद्धाचार्य को लेकर कहा, “मैं सभी संत-स्वामियों से कहूंगा राजनीति में मत उलझो, क्योंकि देखिए एक मनु-महाराज आए सब गड़-बड़ करा-धरा उनका है, तो इसलिए मनु-महाराज ने जो गड़बड़ किया उसको सुधारें, तब तो वो संत महान और प्रभु हमारे होंगे …अगर वो मनु महाराज वाली गड़बड़ी को भी दोहराएंगे तो हम कभी स्वीकार नहीं कर सकते.