कन्नौज में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया सील

कन्नौज में किसान यात्रा से पहले लखनऊ में अखिलेश यादव का आवास एरिया सील

लखनऊ : किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी आज प्रदेश में किसान यात्रा निकालने की तैयारी में है, लेकिन इससे पहले लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय से पूर्व सीएम अखिलेश यादव के आवास तक का एरिया सील कर दिया गया है. यहां भारी पुलिस बल की तैनाती की गई है. विक्रमादित्य मार्ग को छावनी में तब्दील कर दिया गया है.

दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह कन्नौज जाकर किसानों के समर्थन में धरना देने की बात कही है. पार्टी की ओर से प्रदेश की सबसे बड़ी मंडी ठठिया से तिरवा तक किसान यात्रा निकाली जाएगी. वहीं, अखिलेश यादव के ठठिया क्षेत्र में किसान आंदोलन को डीएम राकेश कुमार मिश्र ने अनुमति नहीं दी है. उनका कहना है कि अभी कोरोना खत्म नहीं हुआ है. इसलिए भीड़ को जुटाने की अनुमति किसी भी स्थिति में नहीं दी जा सकती.

कल बंद रहेगी दुबग्गा मंडी

इधर, लखनऊ में आज लगने वाली मंडियों में व्यापारी और किसान प्रदर्शन करेंगे. आज का प्रदर्शन प्रस्तावित भारत बंद के रिहर्सल के तौर पर देखा जा रहा है. हालांकि प्रदर्शन अभी बड़े स्तर पर नहीं है, लेकिन प्रदर्शन सोमवार लगभग 11:30 बजे प्रस्तावित है. किसान आंदोलन के चलते 8 दिसंबर को लखनऊ की दुबग्गा मंडी बंद रहेगी.

Jamia Tibbia