अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश पर अखि‍लेश यादव का बड़ा बयान

अहमदाबाद प्‍लेन क्रैश पर अखि‍लेश यादव का बड़ा बयान

नई द‍िल्‍ली। एयर इंडिया का B787 विमान VT-ANB, अहमदाबाद से गैटविक के लिए उड़ान भरने के तुरंत बाद दुर्घटनाग्रस्त हो गया। विमान में 242 लोग सवार थे, जिनमें 2 पायलट और 10 केबिन क्रू शामिल थे। दुर्घटना स्थल पर बचाव अभियान जारी है। अग्निशमन सेवाएं और अन्य एजेंसियां ​​घटनास्थल पर मौजूद हैं। इस बीच समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष का बड़ा बयान सामने आया है।

समाजवादी पार्टी अध्‍यक्ष अखि‍लेश यादव ने एक्‍स पर एक पोस्‍ट में कहा, ”अहमदाबाद प्लेन क्रैश की दुर्घटना का तुंरत स्पष्टीकरण आए जिससे आशंकाओं का उन्मूलन हो सके।” उन्‍होंने आगे कहा, यात्रियों और क्रू के सदस्यों, सभी के लिए प्रार्थनाएं। सर्वोच्च स्तरीय बचाव, राहत और उपचार उपलब्ध कराया जाए।

Jamia Tibbia