अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- वोटिंग वाले दिन फर्जी आधार कार्ड बनाती है BJP

अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, कहा- वोटिंग वाले दिन फर्जी आधार कार्ड बनाती है BJP

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सपा चीफ ने दावा किया है कि चुनाव में मतदान वाले दिन बीजेपी फर्जी आधार कार्ड बनाती है और उसके बाद वोट डलवाती है. सपा चीफ ने कहा कि बीजेपी ने प्रशासन का साथ लेकर के चुनाव आयोग को जुगाड़ आयोग बना दिया.

उन्होंने कहा कि फर्जी आधार बनाकर के बीजेपी ने फर्जी नामों के वोट अपने पक्ष में डलवा दिए. बीजेपी के पास कोई मशीन है जो चुनाव के दिन वो बूथ पर भेजते हैं. उनके लोगों को ट्रेनिंग दी जाती है कि कैसे नकली आधार बनाया जाता है. नकली आधार बनाकर वोट डाल देते हैं.

SIR पर क्या बोले अखिलेश यादव?

कन्नौज सांसद ने दावा कहा कि  एसएआर जो होने जा रहा है. एक तरह से नई वोटर लिस्ट बन रही है. आज अगर हम सवाल उठा रहे हैं तो सरकार यही कहेगी कि एसएआर इसलिए कर रहे हैं. अपने कार्यकर्ताओं से सपा चीफ ने कहा कि मजबूत बूथ लेवल एजेंट बनाएं.आपको अपना वोट बनाना है, वोट बचाना है उसके बाद घोटाले से बचना है.

उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने यह गंभीर आरोप उस वक्त लगाए हैं जब यूपी में पंचायत और विधानसभा चुनाव से पहले वोटर लिस्ट के गहन पनुरीक्षण की चर्चा चल रही है. बीते दिनों राज्य चुनाव आयोग ने इस संबंध में विभिन्न जिलों के अधिकारियों के साथ वार्ता की.