Maha Kumbh 2025 की भीड़ पर बोले अखिलेश यादव, ‘सरकार का आंकड़ा फर्जी’ भाजपा सांसद ने किया पलटवार

Maha Kumbh 2025 की भीड़ पर बोले अखिलेश यादव, ‘सरकार का आंकड़ा फर्जी’ भाजपा सांसद ने किया पलटवार
प्रयागराज। Maha Kumbh 2025 में भाजपा सांसद व अभिनेता रवि किशन ने गंगा में डुबकी लगाई है। उन्होंने स्नान के बाद पूजा अर्चना की और फिर नाव पर बैठकर सैर भी किए। इस दौरान उन्होंने सपा प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को महाकुंभ में स्नान करना चाहिए, जिससे उन्हें सनातन संस्कृति की बेहतर समझ मिल सके।बीते गुरुवार को अखिलेश यादव ने महाकुंभ की भीड़ के सवाल पर कहा था कि सरकार का हर आंकड़ा फर्जी है। बता दें कि 11 से 16 जनवरी के बीच मात्र छह दिनों के अंदर अब तक सात करोड़ से ज्यादा लोगों ने संगम व अन्य घाटों पर पुण्य की डुबकी लगा ली है।

अनुमान है कि इस बार महाकुंभ में 45 करोड़ से ज्यादा लोग पुण्य की डुबकी लगाएंगे। 11 जनवरी को लगभग 45 लाख लोगों ने स्नान किया तो 12 जनवरी को 65 लाख लोगों के स्नान करने का कीर्तिमान स्थापित हुआ। इस तरह महाकुंभ से दो दिन पहले ही रिकार्ड एक करोड़ से ज्यादा लोगों ने स्नान किया।

 

वहीं महाकुंभ के पहले दिन पौष पूर्णिमा स्नान पर्व पर 1.70 करोड़ लोगों ने स्नान कर कीर्तिमान बनाया। अगले दिन मकर संक्रांति अमृत स्नान के अवसर पर 3.50 करोड़ लोगों ने संगम में डुबकी लगाई। इस तरह महाकुंभ के पहले दो दिनों में 5.20 करोड़ से ज्यादा लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।इसके अलावा 15 जनवरी को महाकुंभ के तीसरे दिन 40 लाख लोगों ने स्नान किया। गुरुवार को भी 30 लाख से ज्यादा लोगों ने संगम में पवित्र स्नान कर पुण्य फल की प्राप्ति की। स्नान के उपरांत श्रद्धालु प्रयागराज से श्रद्धालु श्रृंगेवरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य, अयोध्या भी श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इन क्षेत्रों में पहुंचने से स्थानीय रोजगार को भी काफी बढ़ावा मिल रहा है।

13, 14 व 15 जनवरी को श्रृंगवेरपुर, चित्रकूट, वाराणसी, मां विंध्यवासिनी धाम, नैमिषारण्य व अयोध्या में दर्शन-पूजन करने पहुंचे। अयोध्या में तीन दिन में तकरीबन 10 लाख, काशी विश्वनाथ मंदिर में 7.41 लाख, विंध्यवासिनी धाम में 5 लाख व नैमिषारण्य धाम सीतापुर में एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने दर्शन किया।


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *