‘मेरी सक्रियता से रातभर बेचैन रहते हैं अखिलेश यादव’, ओपी राजभर ने कहा- अब लुटेरे नहीं, हमारी पहचान…

‘मेरी सक्रियता से रातभर बेचैन रहते हैं अखिलेश यादव’, ओपी राजभर ने कहा- अब लुटेरे नहीं, हमारी पहचान…

जौनपुर। सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को जन चौपाल में कहा कि एक दौर था जब लुटेरों को नायक बना दिया गया था, लेकिन अब इतिहास बदला जा रहा है। बहराइच की पहचान अब महाराजा सुहेलदेव की प्रतिमा से है, जो पिछड़ों व वंचितों के सम्मान का प्रतीक है।

राजभर ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरी सक्रियता से सपा मुखिया अखिलेश यादव रातभर बेचैन रहते हैं। उन्होंने कहा कि सुभासपा उस वर्ग की आवाज है, जिसे केवल वोट बैंक की तरह इस्तेमाल किया गया।कहा कि सरकार की योजनाओं का लाभ अब गरीबों तक सीधा पहुंच रहा है। अब तक 15 लाख से अधिक लोग लाभान्वित हो चुके हैं। 51 अल्पसंख्यक वर्ग के युवा आईएएस बन चुके हैं। बेरोजगार युवाओं को स्वरोजगार योजना के तहत 5 लाख रुपये तक का लोन दिया जा रहा है।

इसके साथ ही आयुष्मान योजना से जल्द ही 140 करोड़ लोगों को फायदा होगा। इसके पहले मंत्री ने सबरहद पंचायत भवन में स्थापित महाराजा सुहेलदेव राजभर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर नमन किया।

नाम बताने से ही हो जाता है काम

अमरेथुवा व नौली ग्रामसभा में जनचौपाल में चल रही योजनाओं को गिनाते हुए ओम प्रकाश राजभर ने ने कहा कि हम देश के प्रधानमंत्री को बधाई देते हैं। वह हमारी बात को मानकर जातीय जनगणना करने के लिए कैबिनेट में प्रस्ताव पास करके जाति की गणना करा रहे हैं।

जातियों की गिनती हो जाने से हमारा आरक्षण हमें मिल जाएगा। जातियों की गिनती करने के लिए अधिकारी आपके बीच आए तो आप लोग बढ़-चढ़कर गिनती करवा लीजिएगा।

आगे कहा कि एनडीए की सरकार जीरो पॉवर्टी योजना के तहत हर गांव से 25 लोगों को चयनित कर पूरे प्रदेश से 15 लाख परिवार को एक साल के अंदर आवास योजना व अन्य सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का काम कर रही है।

बिजली की समस्या पर कहा कि 25 प्रतिशत धन जमा करके सोलर पैनल लगाकर बिजली की समस्या का निराकरण करने के लिए हमारी सरकार कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज विभाग से शौचालय मकान आदि ढेर सारी योजनाओं का लाभ गरीब परिवारों को दिया जा रहा है। राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा है तो राजभर की। राजभरजी का नाम लेने से ही काम हो जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *