‘चौबीसों घंटे सतर्क रहें’, PM मोदी के चीन और जापान दौरे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

‘चौबीसों घंटे सतर्क रहें’, PM मोदी के चीन और जापान दौरे पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन और जापान के दौरे पर हैं और पीएम मोदी के इस दौरे पर सभी की नजरें हैं. पीएम मोदी का यह दौरा दोनों देशों में 29 अगस्त से 1 सितंबर तक चलेगा. इसी बीच पीएम मोदी के इस दौरे पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सवाल उठाए हैं. सपा चीफ ने इतना तक कह दिया है कि देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए.

सपा चीफ अखिलेश यादव ने एक्स पर पोस्ट कर लिखाजापान से संबंध बनाएं और वहाँ जा रहे हैं तो क्योटो भी होकर आएं लेकिन जो चीन हमारे देश की भूमि और बाज़ार हड़प रहा है, उससे चौबीसों घंटे सतर्क रहें. विदेश नीति वैश्विक शांति और वैकासिक साझेदारी को बढ़ावा दे तो अच्छा है, टकराहट को नहीं. कोई भी वैदेशिक समझौता देश की सुरक्षा और समृद्धि से समझौता नहीं होना चाहिए.

बता दें कि पीएम मोदी का जापान और चीन का दौरा ऐसे समय में है जब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा चुके हैं. जिसका सीधा असर भारत की इकोनॉमी पर होने की आशंका जताई जा रही है.

पूर्व प्रधानमंत्रियों योशिहिडे सुगा और फुमियो किशिदा से पीएम मोदी ने की मुलाकात

वहीं जापान दौरे पर गए प्रधानमंत्री मोदी ने टोक्यो में पूर्व प्रधानमंत्रियों योशिहिडे सुगा और फुमियो किशिदा से मुलाकात की. इस दौरान शोरिनजान दारुमा-जी मंदिर के मुख्य पुजारी ने पीएम मोदी को जापानी दारुमा गुड़िया भेंट की.

जापान टेक पावरहाउस और भारत एक टैलेंट पावरहाउस- पीएम मोदी

टोक्यो पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा के साथ भारत-जापान आर्थिक मंच में हिस्सा लिया. इस दौरान टेक्नोलॉजी और इनोवेशन को लेकर पीएम मोदी ने कहा, “जापान टेक पावरहाउस और भारत एक टैलेंट पावरहाउस है. भारत ने एआई, सेमीकंडक्टर, क्वांटम कंप्यूटिंग, बायोटेक और स्पेस में कई बोल्ड और बेहतरीन पहलें की हैं.

Jamia Tibbia

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *