अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- अमेरिकी टैरिफ की वजह से कारोबारियों पर मंडरा रहा संकट

अखिलेश यादव ने योगी सरकार को घेरा, कहा- अमेरिकी टैरिफ की वजह से कारोबारियों पर मंडरा रहा संकट
सपा मुखिया अखिलेश यादव

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार के ‘वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट’ योजना को निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि अमेरिका के टैरिफ़ की वजह से यूपी के कारोबारियों को भी नुकसान हो रहा है. लेकिन, आज व्यापारियों की कोई नहीं सुन रहा है.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि अमेरिका ने जब से भारतीय उत्पादों पर टैरिफ लगाया है तब से हमारे भदोही के कार्पेट से जुड़े हुए कारोबारी, मुरादाबाद में ब्रास से जुड़े कारोबारी भी संकट में आ गए हैं. प्रदेश में बड़े पैमाने पर हमारा सामान अमेरिका एक्सपोर्ट होता था लेकिन, आज व्यापारियों की कौन सुन रहा है?

छोटे व्यापारियों का मुद्दा उठाया

सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन व्यापारियों की मदद के लिए कौन आ रहा है? जिस सरकार ने वन डिस्ट्रिक्ट, वन प्रोडक्ट के लिए इतना बड़ा बजट रखा था. हम तो दिल्ली में भी होर्डिंग देखते थे. यहां के भी प्रमुख स्थानों पर उनका प्रचार चलता था. प्रधानमंत्री जी की तस्वीर लगाकर प्रचार किया जाता था.

इस समय यूपी सरकार की उस स्कीम की परीक्षा है कि भदोही, मुरादाबाद या कानपुर के कारोबार को या यूपी के अन्य प्रदेश के कारोबार है जो टैरिफ की वजह से संकट में आ गया है उसकी मदद कौन करेगा? ये बड़ा सवाल खड़ा हो गया है.

SIR को लेकर साधा सरकार पर निशाना

अखिलेश यादव ने इस दौरान SIR (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) को लेकर भी सवाल उठाए और केंद्र सरकार पर तंज कते हुए कहा कि सरकार इस पर चर्चा के लिए शायद सही ग्रह नक्षत्रों का इंतज़ार कर रही है, इसलिए सदन में इस पर बहस नहीं हो रही.

सपा अध्यक्ष ने कहा कि “एस्ट्रोलॉजी और एस्ट्रोनॉमी दो अलग चीजें है, सरकार शायद नक्षत्र देखकर ही SIR पर बात करेगी. हमें उम्मीद है कि अब साइंटिस और एक्सपर्ट उनके पास होंगे, वो उनसे शायद राय मशविरा ले रहे है ताकि नक्षत्र देखकर जल्दी बहस शुरू कराएंगे.

Jamia Tibbia