आजम खान की बात मान गए अखिलेश यादव, रामपुर पहुंचने से पहले लिया बड़ा फैसला

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने 8 अक्टूबर, बुधवार को आजम खान से मिलने रामपुर आ रहे हैं. इससे पहले सपा चीफ ने आजम खान की बात मानते हुए बड़ा फैसला किया. दरअसल, आजम खान ने कहा था कि सिर्फ अखिलेश उनके घर आएं.
उधर, सूत्रों ने दावा किया था कि अखिलेश, रामपुर के सांसद मोहिबुल्लाह नदवी के साथ आ रहे हैं. हालांकि अब खबर है कि अखिलेश ने सांसद को बरेली हवाई अड्डे पर ही छोड़ दिया और वह रामपुर अकेले आ रहे हैं.