स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर अखिलेश यादव ने BJP को फिर घेरा, चाचा शिवपाल ने भी उठाए सवाल
शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद विवाद को लेकर सियासत तेज हो गई हैं. समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे लेकर एक बार फिर योगी सरकार पर बड़ा हमला किया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी अधर्म करा रही है. अधिकारी भी ऐसा नहीं करना चाहते हैं. भतीजे की आवाज में चाचा शिवपाल यादव ने भी सुर मिलाया और शंकराचार्य को अपमानित किया गया है.
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज गुरुवार (22 जनवरी) को लखनऊ में जनेश्वर पार्क पहुंचे थे. उनके साथ पार्टी महासचिव और चाचा शिवपाल यादव भी मौजूद थे. इस दौरान अखिलेश यादव ने स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद विवाद पर कहा कि “पूज्यनीय शंकराचार्य के पक्ष में तमाम सनातनी खड़े हैं. बीजेपी अधर्म करा रही है.”
अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना
अखिलेश यादव ने कहा कि अधिकारी भी भारी मन से नहीं करना चाहते हैं. जो अधिकारी नोटिस भेज रहे हैं, अधिकारी भी पाप का भागी नहीं होना चाहते हैं वो भी बहुत दुखी हैं. वे महसूस कर रहे हैं कि दबाव में ये काम करना पड़ रहा है. शंकराचार्य जी का सम्मान होना चाहिए. गंगा स्नान से उनको रोकना बड़ा अधर्म है. इस अधर्म का भागीदार बीजेपी सरकार है. अब तो बीजेपी के नेता भी सवाल कर रहे हैं.
अखिलेश यादव ने कहा कि शंकराचार्य का सम्मान होना चाहिए. सच्चाई तो ये है कि रास्ते में जितनी गोमती गंदी दिखी है, उससे ज्यादा गंदी बीजेपी बन गई है. किसी भी साधु संत का अपमान होगा और कोई भी सरकार करेगी तो उसके खिलाफ खड़े होंगे.
चाचा शिवपाल ने भी मिलाया सुर
इस मामले पर जब शिवपाल यादव से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि “बीजेपी का संतों पर जो दिखावा है उससे पता चलता है कि बीजेपी के शासन में संतों का अपमान हो रहा है. ये ढोंग करते हैं व्यवस्था के नाम पर, व्यवस्था नहीं दे पाते हैं और व्यवस्था का ढोंग करते हैं. शंकराचार्य को अपमानित किया गया है तो बीजेपी के लोग कुछ भी कह सकते हैं.
