भाजपा को पीडीए के समर्थन से किया जाएगा हराने का काम: अखिलेश
सपा सुप्रीमो ने पूर्व विधायक माविया अली के बेटे की शादी में की शिरकत, वर-वधु को दिया आशीर्वाद
देवबंद। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए को इंडिया महागठबंधन पीडीए फार्मूले के आधार पर हराने का काम करेगा क्योंकि एनडीए के लोगों ने पीडीए के लोगों को धोखा दिया है और वर्तमान में पिछड़ा, दलित व अल्पसंख्यक ही सर्वाधिक पीड़ित है। सपा सुप्रीमो व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव कस्बा देवबंद के मजनूंवाला स्थित पूर्व राज्यमंत्री राजेंद्र राणा के बेटे व देवबंद विधानसभा प्रभारी कार्तिकेय राणा द्वारा प्रकाश होटल में आयोजित स्वागत समारोह के बाद पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने देवबंद को इल्म और तहजीब का शहर बताते हुए सराहना की।
इंडिया गठबंधन के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में श्री यादव ने कहा कि अभी तक समाजवादी पार्टी ने जितने भी गठबंधन किया है उसमें हमारी हमेशा कोशिश रही है कि गठबंधन सभी सहयोगी दलों का पूरा सम्मान हो। उन्होंने दो टूक कहा कि मध्य प्रदेश चुनाव के बाद यह बात साफ हो गई है कि राज्य स्तर पर कोई गठबंधन नहीं है लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर जो इंडिया गठबंधन है उसका पीडीए रणनीति के तहत समर्थन किया जाएगा। अखिलेश यादव ने आजम खान और अरविंद केजरीवाल का उदाहरण देते हुए कहा कि आज यह हालत है कि जो भी जनता की आवाज उठाने की कोशिश करता है, उस पर मुकदमें लगा दिए जाते हैं। इसकी वजह यह है कि भाजपा को यह लगता है कि इनकी आवाज को दबा दो अन्यथा ये ताकत बनकर उभर जाएंगे। लेकिन हमें जनता और न्यायालय पर पूरा भरोसा है। लोगों के साथ इंसाफ होगा और आने वाले चुनाव के बाद देश में गठबंधन की सरकार बनेगी। भाजपा सरकार को जाना होगा। इस दौरान अखिलेश यादव ने पूर्व विधायक माविया अली की मां रजिया बेगम से अपने सिर पर हाथ रखवाकर आशीर्वाद लिया।
इस दौरान बसपा सांसद हाजी फजलुर्रहमान, सांसद हरेंद्र मलिक, कार्तिकेय राणा, पूर्व विधायक माविया अली, विधायक आशु मलिक, विधायक उमर अली खान, पूर्व विधायक संजय गर्ग, पूर्व विधायक मनोज चैधरी, पूर्व विधायक वीरेंद्र ठाकुर, वक्फ दारूल उलूम के मोहतमिम मौलाना सूफियान कासमी, दारूल उलूम के नायब मोहतमिम मौलाना खालिक मदरासी, दारूल उलूम की मजलिस ए सूरा के सदस्य मौलाना अनवारूल हक, पूर्व गृह राज्यंत्री सईदउज्जमा, पूर्व सांसद कादिर राणा, पूर्व सांसद तबस्सुम बेगम, विधायक चै. नाहिद हसन, विधायक अतुल प्रधान, एमएलसी शाहनवाज खान, पूर्व राज्यमंत्री सरफराज खान, पूर्व विधायक काजी निजामुद्दीन, पूर्व विधायक शशिबाला पुंडीर, हमजा मसूद आदि मौजूद रहे।