‘भाजपा सरकार है या घूसकार’, 66 प्रतिशत कंपनियों के सरकारी सेवा के लिए रिश्वत देने की रिपोर्ट पर बोले अखिलेश
लखनऊ। सिंगल विंडो क्लियरेंस और ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के बाद भी 66 प्रतिशत कंपनियों को सरकारी सेवाओं के लिए रिश्वत देने की लोकल सर्कल्स की सर्वे रिपोर्ट को लेकर समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधा है।अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि सरकार है या घूसकार। बीजेपी को अपना नाम बीजीपी कर देना चाहिए। बाकी जनता समझदार है। भारतीय जनता पार्टी सरकार की मुनाफाखोरी और कमीशन खोरी की नीति ने देश की अर्थव्यवस्था को रसातल में धकेल दिया है।
बीजेपी की गलत नीतियों के कारण बढ़ रही है महंगाई
वहीं, एक अन्य बयान में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने आरोप लगाया कि भारतीय सरकार की गलत नीतियों के कारण महंगाई लगातार बढ़ रही है। जीडीपी लगातार गिर रही है। आम जनता महंगाई, भ्रष्टाचार, बेरोजगारी से त्रस्त है। भाजपा को आम जनता की परेशानियों की कोई चिंता नहीं है।
अखिलेश बोले- चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है सरकार
सरकार चंद पूंजीपतियों के लिए काम कर रही है। मध्यम वर्ग, गरीब परेशान है। दाल, तेल, मसाले, सब्जियों से लेकर खाने पीने तक की हर चीज महंगी होने से लोगों की जेब पर गहरा असर पड़ रहा है। महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार से ध्यान हटाकर सरकार जनता को आपस में लड़ाने का काम कर रही है।
‘नकारात्मक एजेंडे पर काम कर रही है भाजपा सरकार’
अखिलेश ने कहा कि भाजपा सरकार पूरी तरह से नकारात्मक एजेंडे पर काम कर रही है। नोटबंदी, जीएसटी से व्यापार चौपट हो गया है, जिसके कारण देश की अर्थव्यवस्था तबाह हो गई है। भाजपा बड़े उद्योगपतियों और व्यवसायियों से जमकर चंदा उगाही करती है और उन्हें मुनाफा कमाने की पूरी छूट देती है।