जियाउर्रहमान के बचाव में उतरे अखिलेश, सपा प्रमुख का दावा- सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ता लगा रहे थे भड़काऊ नारे

जियाउर्रहमान के बचाव में उतरे अखिलेश, सपा प्रमुख का दावा- सर्वे के दौरान BJP कार्यकर्ता लगा रहे थे भड़काऊ नारे
नई दिल्ली। संभल मामले में समाजवादी पार्टी के सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर मुकदमे के बाद अब अखिलेश यादव उनके बचाव में उतरे हैं। नई दिल्ली में संसद परिसर में पत्रकारों से बात करते हुए अखिलेश यादव ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि वहां के सांसद और विधायक समेत सैकड़ों लोगों को जबरन फंसाया जा रहा है, उन पर मुकदमे लिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होने भाजपा पर गंभीर आरोप लगाए।संविधान दिवस पर बात करते हुए सपा प्रमुख ने कहा- “संविधान दिवस के लिए सभी को बधाई। सच्चा उत्सव तभी है जब सब संविधान के रास्ते पर चले। संविधान के रास्ते पर चलकर सच्चा उत्सव मना सकते हैं। हम सब सच्चे समाजवादी संविधानवादी लोग हैं। संविधान हमारे पीडीए का प्रकाश स्तंभ है। हम वो समाजवादी नहीं जो संविधान को कोरा कागज समझते हो।

सांसद-विधायक पर लगाए जा रहे झूठे मुकदमे: अखिलेश

उन्होंने संभल हिंसा पर बात करते हुए कहा कि उस समय उत्सव मनाना जब संभल में कई लोगों की जाने चली गई हों, गम के माहौल में कैसे उत्सव मनाया जा सकता है और उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। वहां के सांसद, वहां के विधायक पर झूठे मुकदमे लगाए जा रहे हैं।

उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाने साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि संभल मामले पर पूरी गलती सरकार की है। जब एक बार वहां पर सर्वे हो चुका था तो वहां दूसरी बार सर्वे क्यों किया गया?

भाजपा पर अखिलेश ने लगाए गंभीर आरोप

मैनपुरी सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘सर्वे टीम के साथ वहां पर भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे, जो भड़काऊ नारे लगा रहे थे लेकिन उनके खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई। विपक्ष संभल में न जा पाए इसलिए वहां पर इंटरनेट बंद कर दिया गया है। भाजपा मनविधान पर चलना चाहती है, संविधान विधान से नहीं।’

संभल, उत्तर प्रदेश में हालिया विवाद पर राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाज़ी भरा रवैया बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं।

 

 

राहुल गांधी ने यूपी सरकार पर लगाए आरोप

वहीं केंद्र में नेता प्रतिपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी उत्तर प्रदेश सरकार निशाना साधते हुए कहा- संभल विवाद में राज्य सरकार का पक्षपात और जल्दबाजी भरा रवैया बेहद ही दुर्भाग्यपूर्ण है। हिंसा और फायरिंग में जिन्होंने अपनों को खोया है उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रशासन द्वारा बिना सभी पक्षों को सुने और असंवेदनशीलता से की गई कार्रवाई ने माहौल और बिगाड़ दिया और कई लोगों की मृत्यु का कारण बना।  जिसकी सीधी ज़िम्मेदार भाजपा सरकार है। 

कांग्रेस नेता ने संभल विवाद पर सुप्रीम कोर्ट से हस्तक्षेप करने की मांग की और कहा भाजपा का सत्ता का उपयोग हिंदू-मुसलमान समाजों के बीच दरार और भेदभाव पैदा करने के लिए करना न प्रदेश के हित में है, न देश के। 


विडियों समाचार