‘अजित पवार को सुबह-शाम शपथ लेने का अनुभव’, महायुति की प्रेस कॉन्फ्रेंस में शिंदे के बयान ने बढ़ाई हलचल
नई दिल्ली। महाराष्ट्र में सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म हो गया है। बीजेपी नेता देवेंद्र फडणवीस गुरुवार को सीएम पद की शपथ लेने वाले हैं। फडणवीस को बुधवार को बीजेपी के विधायक दल का नेता चुना गया। राज्यपाल के पास सरकार बनाने का दावा पेश करने के बाद महायुति के तीनों नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान माहौल मजाकिया हो गया।
एकनाथ शिंदे का सस्पेंस
एकनाथ शिंदे महयुति सरकार में शामिल होंगे या नहीं, इस पर पेच फंस गया है। फडणवीस ने कहा कि उन्होंने शिंदे से सरकार में रहने की गुजारिश की है। हालांकि, शिंदे ने ये नहीं बताया कि वो सरकार में शामिल होंगे या नहीं।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हंसी ठिठोली
महायुति नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस में के दौरान जमकर ठहाके भी लगे। दरअसल, एक पत्रकार ने शिंदे से शपथ लेने के बारे में पूछा। इसके जवाब में शिंदे ने कहा कि शाम तक इंतजार करना होगा। तभी बराबर में बैठे एनसीपी अध्यक्ष अजित पवार ने कहा, ‘शाम तक उनका (एकनाथ शिंदे) पता चलेगा, लेकिन मैं तो शपथ लेने वाला हूं।
इसके जवाब में एकनाथ शिंदे कहते हैं, ‘दादा (अजित पवार) को सुबह और शाम को शपथ लेने का अनुभव है। वो दोनों समय शपथ लेना जानते हैं।’ शिंदे के इतना कहते हैं वहां मौजूद सभी लोग हंसने लगे।