अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका
![अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने ओपनिंग डे पर की बंपर कमाई, बॉक्स ऑफिस पर बजा डंका](https://24city.news/wp-content/uploads/2025/02/mixcollage-07-feb-2025-07-59-am-2057-1738895274.webp)
तृषा कृष्णन और अजित कुमार की एक्शन थ्रिलर ‘विदामुयार्ची’ ने सिनेमाघरों में रिलीज होते ही धमाका कर दिया है। मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित इस एक्शन फिल्म ने एडवांस बुकिंग में धुंआधार कलेक्शन करने के बाद अब रिलीज के पहले दिन बॉक्स ऑफिर पर छप्पर फाड़ कमाई कर धूम मचा दी है। फिल्म को लोगों से सोशल मीडिया पर मिले-जुले रिव्यू मिले हैं। सिनेमाघरों में 6 फरवरी को रिलीज हुई अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने ओपनिंग डे उम्मीद से ज्यादा अच्छा कलेक्शन किया है। इसी के साथ ‘विदामुयार्ची’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार शुरुआत की है। इस बीच पहले दिन का कलेक्शन रिपोर्ट सामने आ चुका है।
विदामुयार्ची की पहले दिन की कमाई
सैकनिल्क के मुताबिक, अजित कुमार की ‘विदामुयार्ची’ ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 22 करोड़ रुपए कमाए, जिसमें तमिलनाडु से 21.5 करोड़ रुपए का बिजनेस हुआ। जबकि फिल्म ने तमिलनाडु में धांसू कमाई की। वहीं तेलुगु और हिंदी में भी शानदार कलेक्शन किया। अजित कुमार ने इस फिल्म से बड़े पर्दे पर 2 साल बाद कमबैक कर बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया है। सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के अनुसार, ‘विदामुयार्ची’ ने रिलीज के पहले दिन भारत में 22 करोड़ से ओपनिंग की है। खास बात तो यह है कि अजित कुमार की फिल्म ‘विदामुयार्ची’ का तमिलनाडु के थिएटर में सुबह 4 बजे का शो लगा था। किसी ने उम्मीद भी नहीं कि थी की इतनी सुबह के शो हाउसफुल हो जाएंगे।
विदामुयार्ची कितनी रही ऑक्यूपेंसी
सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ‘विदामुयार्ची’ की सिनेमाघरों में पहले दिन तमिलनाडु में कुल 61.23% की ऑक्यूपेंसी देखी गई। इस बीच, तेलुगु और हिंदी बाजारों में फिल्म की ऑक्यूपेंसी 12.82% और 16.02% थी जो की ना के बराबर थी। बता दें कि सुबास्करन अल्लिराजाह द्वारा निर्मित और मगिज थिरुमेनी द्वारा निर्देशित ‘विदामुयार्ची’ में अजित कुमार के अलावा तृषा कृष्णन, अर्जुन सरजा, रेजिना कैसेंड्रा और आरव भी हैं। ‘विदामुयार्ची’ तमिल भाषा की एक्शन थ्रिलर है जो दुनिया भर में 4 भाषा में रिलीज की गई है। इस मूवी का स्क्रीनप्ले 1997 की अमेरिकी फिल्म ‘ब्रेकडाउन’ का एडेप्टेशन है।