अखिलेश की साइकिल यात्रा पर अजय राय का तंज, बोले- इसका कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता सब समझ रही है
![अखिलेश की साइकिल यात्रा पर अजय राय का तंज, बोले- इसका कोई बहुत बड़ा फर्क नहीं पड़ने वाला, जनता सब समझ रही है](https://24city.news/wp-content/uploads/2023/10/30_10_2023-akhilesh_and_ajay_23568846.webp)
लखनऊ। अखिलेश की PDA साइकिल यात्रा पर यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने तंज कसा है। अजय राय ने कहा है कि मुझे नहीं लगता इस यात्रा से जनता पर कोई असर पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि जनता सब देख रही है। बता दें कि दलित, पिछड़ो और अल्पसंख्यकों को साधने के लिए सपा प्रमुख अखिलेश यादव साइकिल यात्रा निकाल रहे हैं। इस यात्रा को PDA नाम दिया गया है जिसका अर्थ (पिछड़ा+दलित+अल्पसंख्यक) है।
अजय राय बोले- जब आप सत्ता में थे तो क्या किया?
यूपी कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष अजय राय ने कहा राजनीतिक दल अपने तरीके से काम करते हैं। लेकिन जो दल सत्ता में रहे हैं तो उन्हें जनता के लिए काम करना चाहिए था। राय ने आगे कहा कि जब आप इस तरह की यात्रा निकालते हैं तो इसका मतलब है कि आप लोगों को अपने साथ जोड़ नहीं पाए।
राय ने कहा- जनता सब देख रही है
राय ने कहा कि अगर हम कांग्रेस की बात करें तो हम यूपी की सत्ता में पिछले कई सालों से नहीं रहे हैं। हम इस तरह की यात्रा निकालते हैं तो स्वाभाविक है। लेकिन अखिलेश (सपा) तो सत्ता में रहे हैं, बावजूद इसके अगर पिछड़ोंं या अन्य लोगों को जोड़ने के लिए साइकिल यात्रा निकाली जा रही है तो इसका बहुत बड़ा कोई असर जनता पर पड़ने वाला नहीं है।
राय ने कहा कि जनता एक-एक चीज को देख रही है। यात्राएं करना चाहिए, इसमें कोई दिक्कत नहीं, लेकिन सत्ता में रहते हुए जो काम आपको करना चाहिए था वो काम आप नहीं कर पाए। राय ने कहा कि अब आप जनता को लुभाने का प्रयास कर रहे हैं।