लाउडस्पीकर पर अजान: जावेद अख्तर ने कहा- इससे लोगों को होती है परेशानी, खुद से ही बंद कर देनी चाहिए
- गीतकार और पटकथा लेखक जावेद अख्तर ने कहा है कि लाउडस्पीकर पर अजान बंद कर देनी चाहिए
- उन्होंने कहा कि इससे लोगों को परेशानी होती है और इसका ध्यान रखना जरूरी है
- अख्तर ने एक ट्वीट कर कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान 50 साल पहले हराम थी लेकिन हलाल हुई तो बंद होने का नाम ही नहीं ले रही
नई दिल्ली
गीतकार और फिल्म राइटर जावेद अख्तर ने एक बार फिर से ‘लाउडस्पीकर’ पर अजान का मुद्दा उठाया है। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर पर अजान से लोगों को परेशानी होती है और इसका ध्यान रखना चाहिए। इससे पहले उन्होंने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार को भी घेरा था। प्रवासी मजदूरों के पैदल चलने पर जावेद अख्तर ने सरकार पर तंज किया था।
अख्तर ने कहा कि 50 साल से लाउडस्पीकर पर अजान हराम थी लेकिन जब हलाल हुई तो खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही। उन्होंने उम्मीद जताई है कि हो सकता है लोग इससे होने वाली परेशानी को समझें और खुद से ही ऐसा करना बंद कर दें। उन्होंने लिखा, ‘इससे लोगों को परेशानी होती है। उम्मीद है कि उन्हें समझ में आएगा और खुद से ही लाउडस्पीकर पर अजान बंद कर देंगे।’
इससे कुछ घंटे पहले शनिवार को ही अख्तर ने एक वीडियो ट्वीट करके सरकार पर निशाना साधा था। वीडियो में कुछ मजदूर सड़क पर दौड़ते हुए दिखाई दे रहे थे। दरअसल वे दौड़कर एक ट्रक पर चढ़ना चाहते थे। लॉकडाउन की वजह से बेरोजगार हुए ये मरीज अपने गांवों की तरफ जा रहे थे। इस पर तंज के लहजे में जावेद अख्तर ने लिखा, ‘देश तेजी से विकास की ओर दौड़ रहा है।’