ऐश्वर्या राय से ED ने की पूछताछ तो सास जया बच्चन ने अंग्रेजों से की मोदी सरकार की तुलना

ऐश्वर्या राय से ED ने की पूछताछ तो सास जया बच्चन ने अंग्रेजों से की मोदी सरकार की तुलना
  • पनामा पेपर लीक मामले में सोमवार को एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही थी, वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में सरकार पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने जमकर धावा बोला

नई दिल्ली: राज्यसभा में समाजवादी पार्टी की सांसद और बॉलीवुड एक्ट्रेस जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने कल संसद में अपना आपा खोकर काफी सुर्खियां बटोरीं. वहीं दूसरी तरफ जया बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) से कल यानी सोमवार को ईडी (ED) ने पनामा पेपर्स लीक मामले में घंटो पूछताछ की. ऐसे में कहा जाने लगा कि जया बच्चन के गुस्से की वजह कहीं ना कहीं उनकी बहू से हो रही पूछताछ भी हो सकती है. इस मामले में जब आज जया बच्चन से पूछा गया तो उन्होंने मोदी सरकार को खरी-खोटी सुनाते हुए सरकार की तुलना अंग्रेजों से कर दी.

जया से जब पूछा गया कि ऐश्वर्या की ग्रिलिंग पर वो क्या कहना चाहती हैं तो उन्होंने कहा कि वो अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में अभी कुछ नहीं बोलना चाहती हैं मगर बात ये है कि हिंदोस्तान देख रहा है आप कितने देर तक और कब तक लोगों को इस तरह डराकर रखेंगे, ये हमारा इतिहास है कि हम लोगों ने अंग्रेजों को भगाया.. अंग्रेज भी यही करते थे डराकर रखते थे. तो ये सरकार भी यही कर रही है.

पनामा पेपर लीक मामले में सोमवार को एक तरफ जहां ऐश्वर्या राय बच्चन से प्रवर्तन निदेशालय (ED) पूछताछ कर रही थी, वहीं दूसरी ओर राज्यसभा में सरकार पर जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने जमकर धावा बोला. गुस्से में जया बच्चन ने केंद्र सरकार और बीजेपी सांसदों को श्रॉप तक दे दिया, जया बोलीं, ‘मैं श्राप देती हूं कि BJP के बुरे दिन जल्द आने वाले हैं.’ जया बच्चन ने कहा कि सदन में जो हो रहा है वह काफी दुखद है. जया बच्चन (Jaya Bachchan) ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि आपके बुरे दिन बहुत जल्दी आने वाले हैं.


विडियों समाचार