एयरफोर्स इंजीनियर हत्याकांड: पत्नी का आरोप- चोरी या लूट के लिए नहीं, सुनियोजित थी CWE की हत्या

प्रयागराज। एयरफोर्स के कमांडर वर्क्स इंजीनियर (सीडब्ल्यूई) सत्येंद्र नारायण मिश्रा की हत्या के मामले में अब एक नया मोड़ आ गया है। उनकी पत्नी वत्सला मिश्रा ने कहा है कि चोरी या लूट के लिए नहीं, बल्कि सुनियोजित तरीके से टारगेट करके हत्या की गई है। उन्होंने अपनी बहन व बहनोई के साथ लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर मामले की निष्पक्ष व स्वत्रंत एजेंसी से जांच कराने की मांग की।मुख्यमंत्री ने पीड़ित परिवार को भरोसा दिलाया है कि वह अपने स्तर से मामले को देखेंगे। वत्सला ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर हत्याकांड के राजफाश पर भी कई सवाल उठाए हैं। बिहार के रोहतास जिले के रहने वाले सत्येंद्र नारायण की 29 मार्च की रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। यह घटना वायु सेना स्टेशन बमरौली के भीतर उनके आधिकारिक आवास पर हुई थी।
14 मार्च 2025 की रात को भी घुसपैठ का प्रयास किया गया था। उनके पति द्वारा सामना किए जाने पर व्यक्ति घटनास्थल से भाग निकला। पति ने वायु सेना अधिकारियों से अपनी सुरक्षा के लिए चिंता व्यक्त की थी। एयरफोर्स के अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया था कि मामले को आंतरिक रूप से संभाला जाएगा। हालांकि इस पूरे मामले में एयरफोर्स की ओर से कोई टिप्पणी नहीं की गई है।