मानकमऊ में एयर टेल का टावर किया सील

मानकमऊ में एयर टेल का टावर किया सील
  • सहारनपुर में मानकमऊ में कर अदा न करने पर एयर टेल का टावर सील करते निगम अधिकारी।

सहारनपुर। बकायादारों से टैक्स वसूली अभियान नगर निगम ने तेज कर दिया है। शहर में विभिन्न क्षेत्रों में जहां 50 से अधिक बकायादारों के भवनों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किये गए वहीं मानकमऊ में एयर टेल का एक टावर भी सील कर दिया गया है।

नगरायुक्त के निर्देश पर नगर निगम अधिकारियों ने मुख्य कर निर्धारण अधिकारी रवीश चौधरी के निर्देशन में बकायादारों से वसूली का अभियान चलाया। शहर के अनेक क्षेत्रों में बकायादारों को जल्द से जल्द बकाया टैक्स जमा करने की चेतावनी देते हुए 50 से अधिक भवनों पर कुर्की के नोटिस चस्पा किये गए। कुछ भवन स्वामियों ने मौके पर ही बकाया के चौक देकर भुगतान कर दिया। मानकमऊ में एक भवन पर लगे एयर टेल के टावर के कारण करीब सवा लाख रुपये का टैक्स बकाया था जिसे जमा नहीं कराया गया था। निगम अधिकारियों ने आज उक्त भवन पर लगाये गए टावर को सील कर दिया।

कार्रवाई के दौरान प्रवर्तन दल प्रभारी कर्नल बी एस नेगी और कर अधीक्षक सुधीर शर्मा मौजूद रहे। नगरायुक्त ज्ञानेन्द्र सिंह ने बकायादारों को चेतावनी दी है कि जिन लोगों की ओर निगम का टैक्स बकाया है वह जल्दी से जल्दी अपना बकाया निगम के कैश काउंटर पर जमा करा दें अन्यथा बाद में बकाया के साथ भारी जुर्माना भी देना पडेघ्गा या सम्पत्ति कुर्क कर ली जायेगी। उन्होंने निगम के राजस्व अधिकारियों को भी और अधिक तेजी के साथ बकाया टैक्स वसूली अभियान चलाने के निर्देश दिए।