कोरोनावायरस का कहर: एयर इंडिया ने दिल्ली-हांगकांग उड़ानों पर लगाई रोक, पाक में पहला संदिग्ध मामला
चीन में जानलेवा कोरोनावायरस के चलते मृतकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। चीन की सरकार द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक अभी तक कोरोनावायरस के चलते 427 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, इससे संक्रमित 64 नए मामले भी सामने आए हैं। पूरे देश में इससे संक्रमित लोगों की संख्या 20,428 हो गई है।
Updates:-
दिल्ली-हांगकांग की उड़ानों पर रोक
- कोरोना वायरस के गहराते संकट को देखते हुए एयर इंडिया ने आठ फरवरी से दिल्ली-हांगकांग की उड़ानों पर रोक लगा दी है। एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने ट्विटर पर कहा कि सात फरवरी, 2020 को उड़ान संख्या ए1314 के बाद एयर इंडिया की हांगकांग सेवाएं स्थगित हो जाएंगी।
- इंडिगो पहले ही भारत-चीन की उड़ानों पर रोक लगा चुका है। एयर इंडिया ने भी दिल्ली शंघाई की उड़ानों को निलंबित कर रखा है और दिल्ली-हांगकांग मार्ग पर उड़ानों की संख्या को कम किया है और अब आठ फरवरी से उसका कोई विमान हांगकांग नहीं जाएगा।
केरल में पर्यटन प्रभावित
- केरल के कोरोना वायरस के चलते राज्य आपादा घोषित करने के बाद कई पर्यटकों ने अपने होटलों की बुकिंग बड़े पैमाने पर रद्द कर दी है। राज्य के पर्यटन मंत्री कमकमपल्ली सुरेंद्रन ने विधानसभा में यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे राज्य में पर्यटन संबंधी कामकाज पर खासा असर पड़ सकता है।
हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत
- कोरोनावायरस के चलते हांगकांग में एक व्यक्ति की मौत हो गई है। चीन से बाहर इस बीमारी से होने वाली यह दूसरी मौत है जबकि चीन में सोमवार को कुल 64 और लोगों ने दम तोड़ दिया । इससे कोरोनावायरस से मरने वालों की तादाद 427 हो गई है।
पाकिस्तान में सामने आया पहला मामला
- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में भी एक संदिग्ध मरीज का मामला सामने आया है। पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक इंजीनियरिंग छात्र शाहजैब अली रहुजा में घातक कोरोनावायरस का एक संदिग्ध मामला सामने आया है जो कि चीन से लौटा था। शाहजैब चीनी विश्वविद्यालय में पेट्रोलियम इंजीनियरिंग का छात्र है।
सिंगापुर एयर शो रद्द
- कोरोनावायरस के चलते विश्व स्तर के सिंगापुर एयरशो को टाल दिया गया है। यह सम्मेलन अगले सप्ताह होना था। एशिया के इस सबसे बड़े एयरशो में कई कंपनियों ने भाग लेने से मना कर दिया था। इनमें से कई कंपनियां चीन की ही थीं।
वर्ल्ड बैंक ने दुनिया के देशों से की अपील
- कोरोना वायरस के बढ़ते खतरे को देखते हुए विश्वबैंक ने दुनिया के देशों का आह्वन किया है कि वे इस बीमारी का मुकाबला करने के लिए अपने संसाधनों को भी प्रयोग में लाएं ताकि इस बीमारी पर लगाम लगाई जा सके।
अमेरिका में मिला दूसरा मरीज
- अमेरिका के कैलीफोर्निया में इस बीमारी का नया मामला सामने आया है। इससे पहले इलियोनिस में भी एक केस का पता चला था। दुनियाभर के मामलों की बात करें तो चीन में इससे प्रभावित लोगों की संख्या 20, 428 हो गई है। चीन के अलावा 23 अन्य देशों में कम से कम 151 मामले सामने आ चुके हैं।
कर्नाटक ने सीमाई जिलों में निगरानी बढ़ाई
- पड़ोसी राज्य केरल में कोरोना वायरस के मामलों को देखते हुए कर्नाटक सरकार ने सीमाई जिलों दक्षिण कन्नड़, कोडागू, चामराजनगर और मैसूर में निगरानी बढ़ा दी है। राज्य सरकार के अनुसार मंगलवार तक ऐसे 63 लोगों की पहचान की गई है जो कोरोना से प्रभावित देशों से वापस आए हैं।
पड़ोसी देशों की अर्थव्यवस्था पर संकट के बादल
- कोरोना वायरस की वजह से चीन की अर्थव्यवस्था पर तो असर पड़ा ही है और साथ ही चीन से आसपास के देशों के कारोबार को भी इस वायरस की आपदा ने अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है। कैसीनो यानी जुआघर के लिए मशहूर मकाऊ ने सभी कैसीनो संचालकों से कहा है कि वे अपना कामकाज दो सप्ताह के लिए स्थगित कर दें।
- दक्षिण कोरिया की कंपनी हुंडई ने कहा है कि इस वायरस के चलते कलपुर्जों की आपूर्ति पर असर पड़ रहा है जिसके चलते वह अपने काम की गति को धीमा कर रही है। इससे कंपनी का उत्पादन पहले से कम हो जाएगा।
सोने की कीमतों में गिरावट
- सोने के अंतरराष्ट्रीय भावों में गिरावट दर्ज की गई है। सोने के हाजिर भाव में 0.2 फीसदी की आई और भाव कमजोर होकर 1,572.87 डॉलर पर आ गया जबकि वायदा कारोबार में सोना 0.3 प्रतिशत तक नीचे आया जिससे इसका भाव कम होकर 1577.20 डॉलर हो गया।
उत्तर कोरिया ने 30 हजार कर्मियों को काम पर लगाया
- ऑस्ट्रेलिया ने वुहान से निकाले गए अपने लोगों को हिंद महासागर के एक दूरदराज के द्वीप पर पहुंचा दिया है। उत्तर कोरिया ने कहा है कि उसने 30 हजार कर्मियों को इस आपदा से निपटने के लिए लगाया है। दक्षिण कोरिया में थाईलैंड से आई एक महिला के इस वायरस से पीड़ित होने की आशंका है।