‘कांवड़िये दारू-चिलम पीकर गाड़ियां तोड़ते हैं, सड़क किसी के बाप की नहीं..’, उपचुनाव के बीच AIMIM नेता के बयान से बवाल
उत्तर प्रदेश एआईएआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली के बयान से यूपी की राजनीति गरमा गई है. दरअसल, अली ने कांवड़ियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है. अली के बयान पर भाजपा और सपा भड़की हुई है. दोनों पार्टियों ने अली की आलोचना की. भाजपा ने इसे हिंदुओं का अपमान बताया. भाजपा ने कहा कि हिंदू समाज इस बयान को कभी स्वीकार नहीं करेगा.
पहले जानें क्या बोले एआईएमआईएम स्टेट चीफ शौकत अली
कुंदरकी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अली ने कहा कि कावड़िए कावड़ यात्रा में मस्त रहते हैं, चिलम मारते है. वे शराब पीकर हुड़दंग मचाते हैं. अली ने कहा कि हम अगर दो मिनट के लिए भी सड़कों पर नमाज पढ़ लें तो शोर मच जाता है. नमाज पढ़ लिया…नमाज पढ़ लिया. ये सड़कें किसी के बाप की नहीं है. कांवड़ यात्रा के नाम पर पुलिस दो महीने तक सड़कें बंद करके कांवड़ियों पर फूल बरसाती है. कांवड़ियें गाड़ियां तोड़ते हैं और पुलिस वाले उनके पैरों में दवाई लगाती है. कांवड़ियों पर पुलिस वाले फूल बरसाते हैं.
बीजेपी ने साधा शौकत अली पर निशाना
भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM बार-बार हिन्दुओं को अपमानित करती है. उन्होंने सवाल किया कि कावड़ यात्रियों के खिलाफ अली ने अपमानजनक बयान दिया है, उन्होंने अभद्र टिप्पणी की है. बावजूद इसके कांग्रेस सहित अन्य दल इस बारे में चुप क्यों हैं. हिंदू समाज कभी भी इन सभी को कभी माफ नहीं करेगा. पूरा विपक्ष हिंदुओं के अपमान पर इकट्ठा हो गया है.
त्रिपाठी ने कहा कि AIMIM प्रदेशाध्यक्ष शौकत अली का बयान जहरीली विचारधारा को दर्शाता है. ऐसे ही बयानों के जरिए AIMIM लगातार समाज को भड़काने और विभाजनकारी शक्तियों को बढ़ाती है. ऐसे बयानों के बावजूद सपा और कांग्रेस मौन है.