UCC पर भड़के AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी, बोले- हमसे शरीयत छीनना चाहते हैं
New Delhi : देशभर में समान नागरिक संहिता यानी UCC को लेकर चर्चाएं जारी हैं। हाल ही में उत्तराखंड सरकार की ओर से राज्य में यूसीसी कानून को विधानसभा में पास करके लागू कर दिया है। इस बीच AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने यूसीसी को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है। ओवैसी ने आरोप लगाया कि वे हमसे शरियत को छीनना चाहते हैं। इसके साथ ही ओवैसी ने असम के सीएम हिमंता विश्व शर्मा पर भी निशाना साधा है।