बाजार में साल के अंत तक आ सकता है कोरोना का टीका, AIIMS निदेशक डॉ. गुलेरिया ने जताई उम्मीद

बाजार में साल के अंत तक आ सकता है कोरोना का टीका, AIIMS निदेशक डॉ. गुलेरिया ने जताई उम्मीद

नई दिल्ली । अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) दिल्ली के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने बुधवार को बताया कि कोरोना का टीका इस साल के अंत तक बाजार में आ सकता है। गुलेरिया ने कहा कि वैक्सीन खुले बाजार में तभी उपलब्ध होगा जब प्राइम टारगेट को पूरा कर लिया जाएगा और आपूर्ति व मांग में समानता होगी। उम्मीद है कि 2021 के अंत या उससे पहले वैक्सीन बाजार में आने की संभावना है।

बुधवार को कोविड वैक्सीन का दूसरा टीका लगवाने के बाद डॉ. गुलेरिया ने कहा कि मैं सब से कहना चाहता हूं कि वैक्सीन से न घबराए और टीका लगवाएं। कोरोना संक्रमण से हालात अब लगभग सामान्य हो चुके हैं। अन्य देशों के मुकाबले भारत की स्थिति बहुत अच्छी है। लेकिन इसे हमें ठीक बनाए रखना होगा। उसके लिए वैक्सीन लगवाना जरूरी है।

गुलेरिया ने कहा कि देश के लोग स्वदेशी वैक्सीन पर भरोसा रखें। वैक्सीन लगवाने से कोई दिक्कत नहीं होगी। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि अफवाहों से दूर रहें।

6,579 स्वास्थ्यकर्मियों को लगी टीके की दूसरी डोज

16 से 19 जनवरी तक कुल 12,853 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली डोज दी गई थी, जो दूसरी डोज टीका के लिए योग्य हैं। ’इनमें से अब तक 51.18 फीसद कर्मचारियों ने ही टीके की दूसरी डोज ली है। दरअसल, राजधानी में टीकाकरण केंद्रों की संख्या 268 से बढ़ाकर 298 कर दी गई है। हालांकि, अब भी स्वास्थ्यकर्मियों व अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों में टीकाकरण को लेकर पर्याप्त उत्साह नहीं दिख रहा है।

बता दें कि दिल्ली में अब तक कुल दो लाख 14 हजार 625 कर्मचारियों को टीके की पहली डोज लग चुकी है। यहां करीब सवा दो लाख स्वास्थ्य कर्मियों व छह लाख अग्रिम पंक्ति के कर्मचारियों को टीका लगाया जाना है। इनमें से अभी तक करीब 26 फीसद कर्मचारियों का टीकाकरण हो पाया है। मंगलवार को 208 टीकाकरण केंद्रों पर 9,772 कर्मचारियों को कोविशील्ड की पहली डोज व 2,389 कर्मचारियों को दूसरी डोज दी गई। इस टीके से तीन कर्मचारियों में हल्के दुष्प्रभाव देखे गए।