अहमदाबाद विमान हादसा दिल को झकझोर देने वाला: मदनी

अहमदाबाद विमान हादसा दिल को झकझोर देने वाला: मदनी

जमीयत की इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रभावित परिवारों से संपर्क करें और उनके दुख में भागीदार बनकर उनको हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएं

देवबंद। जमीयत उलमा-ए-हिंद के अध्यक्ष व पूर्व राज्यसभा सदस्य मौलाना महमूद मदनी ने अहमदाबाद में हुए दुखद विमान हादसे पर गहरा शोक और संवेदना प्रकट की है। मदनी ने कहा यह हादसा केवल प्रभावित परिवारों का नहीं है बल्कि हर संवेदनशील इंसान के दिल को झकझोर देने वाला है।

मौलाना महमूद मदनी ने जारी बयान में कहा कि जो जिंदगियां अचानक इस हादसे की भेंट चढ़ गईं, उनके परिजन कभी कल्पना नहीं कर सकते थे कि यह विदाई अंतिम साबित होगी। मौलाना मदनी ने दिवंगतों के परिजनों के लिए सब्र और हिम्मत की दुआ की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की। साथ ही उन्होंने भारत सरकार और संबंधित एजेंसियों से अपील की कि प्रभावित परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान की जाए। मदनी ने कहा कि जमीयत की इकाइयों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रभावित परिवारों से संपर्क करें और उनके दुख में भागीदार बनकर उनको हर प्रकार की सहायता उपलब्ध कराएं।

Pandit Satendra
श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा

अहमदाबाद विमान हादसा, बयां करने को शब्द नहीं: पंडित सतेंद्र

श्री त्रिपुर मां बाला सुंदरी देवी मंदिर सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित सतेंद्र शर्मा ने अहमदाबाद में हुए विमान हादसे पर गहरा दुख जताया है। उन्होंने कहा कि इस हादसे को बयां करने के लिए शब्द नहीं है। यह विमान हादसा दुख का पहाड़ है जो न जाने कितने परिवारों पर टूटा है।

पंडित सतेंद्र शर्मा ने कहा कि वो विमान सिर्फ एक मशीन नहीं थी बल्कि एक चलती हुई उम्मीद थी। जिसमें हर कोई अपने सपने लेकर सवार हुआ था। इसका हर एक पहलू इतना दुखद है कि उसको बयान करने के लिए शब्द ही नहीं है। किसी ने पिता खोया, बेटा और बेटी खोए तो किसी का पूरा परिवार ही खत्म हो गया। किसी को भी क्या पता था कि यह यात्रा उनकी अंतिम यात्रा बन जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी की जिम्मेदारी बनती है कि वह दिवंगतों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें और उनके परिवार को हिम्मत दें।