इटावा में अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, पथराव और फायरिंग

इटावा में अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत, पथराव और फायरिंग

इटावा : इटावा में कथावाचक के साथ मारपीट और चोटी काटने की घटना के बाद से जिले में माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। गुरुवार को बकेवर में थाने के घेराव व जाम के बाद दांदरपुर गांव जा रहे अहीर रेजीमेंट व यादव महासभा के लोगों का पुलिस से टकराव हो गया।

पुलिस ने दांदरपुर गांव से पहले लुधियानी मार्ग पर टडवा कछियान गांव के पास उन्हें रोकने की कोशिश की तो गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। जिससे पुलिस की गाड़ी का शीशा टूट गया।

Etawah Police Dainik Jagran

पुलिस ने लाठियां भांजकर उन्हें पीछे खदेड़ा और हवाई फायरिंग की। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया है। वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर हैं। पुलिस बल की बढ़ती संख्या को देखकर अहीर रेजिमेंट और यादव महासभा के तमाम कार्यकर्ता लोग  मौके  से  भाग  गए।

Jamia Tibbia