केएलजीएम इंटर कालेज में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी गयी

केएलजीएम इंटर कालेज में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनायी गयी
  • विजयी छात्राओ प्रबंधक व अन्य स्टाफ

नकुड 19 मई इंद्रेश ।  नगर मे केएलजीएम इंटर कालेज में वीरांगना महारानी अहिल्याबाई होल्कर की तीन सौ वी जयंती मनायी गयी। इस मौके पर विद्यालय मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया ।

इस मौके पर प्रधानाचार्य केप्टन गौरव मिश्रा ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर ने उसे समय पति की मृत्यु के बाद राज्य का कार्यभार संभाला जब पति की मृत्यु के बाद स्त्री सती हो जाया करती थी। उनके दृढ संकल्प व दूरदृष्टि के आगे आंक्रांता थर थर कांपते थे। इस मौके पर विद्यालय मे छात्राओ दो सौ मीटर दौड आयोजित की गयी । विद्यालय की प्रबंध समिति के प्रबंधक सरस गोयल ने हरी झंडी दिखाकर दौड का शुभारंभ किया।

दौड में सिनियर वर्ग में आयुषी प्रथम, तेजस्वी द्वितीय, व जशप्रीत ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि जूनियर वर्ग में खुशबू प्रथम, मनप्रीत द्वितीय व अनिया तृतीय रही। प्रबंधक सरसगोयल ने विजयी छात्राओ को मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अनुज कुमार, सुभाष गुप्ता, अरूण कुमार, सहित अन्य स्टाफ व छात्र छात्राऐ उपस्थित रहे।

 


विडियों समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *