अहिल्या बाई होल्कर जनप्रिय शासक थी – शशिबाला पुण्डीर

- अहिल्या बाई होल्कर के चित्र पर पुष्प अर्पित करती पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर
देवबंद [24CN] : पाल विकास समित के द्वारा अहिल्याबाई होलकर जी की जयंती पर कोरोना का ख्याल रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कायर्क्रम में पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर मुख्य अथिति के रूप में उपस्थित रही ।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि शशिबाला पुण्डीर के द्वारा अहिल्या बाई होल्कर जी के चित्र पर दीप प्रज्वलितप्रज्वलित करके किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक शशिबाला पुण्डीर ने कहा कि अहिल्याबाई होल्कर जी बहुत शक्तिशाली व जनप्रिय शासक रही हैं। पति के शहीद होने व ससुर के देहांत के बाद उन्होने ही अपने राज्य को संभाला था, वह भगवान शंकर की पुजारी थी। उन्होने अपने शासनकाल में चलाये गये नोटों पर भगवान शंकर व नंदी जी की फोटो छपी गई थी, उनके द्वारा देश के बड़े-बड़े भगवान शंकर के मंदिरों का निर्माण कराया गया था। अहिल्या बाई होलकर ने अपने शासन काल में जनता की भलाई के लिए धर्मशालायें, कुएं, सड़कें आदि बनवाई। समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश पाल ने अहिल्या बाई होल्कर को प्रणाम करके बताया कि सोमनाथ में मुस्लिम आक्रमणकारियों के द्वारा तोड़े गए शिवमंदिर का निर्माण भी अहिल्या बाई जी होलकर ने कराया था। वह अपनी प्रजा का विशेष ध्यान रखती थी। उन्होने कहा कि वर्तमान शासकों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।
उन्होने कहा कि महान हस्तियों को किसी विशेष धर्म व जाति से बांध कर नही देखना चाहिए वह तो पूरे देश व समाज के सम्मानित होते हैं। इस अवसर पर राजेन्द्र राणा, ओमपाल चैधरी, गगन चैधरी, राहुल मित्तल, अनीश, सतपाल पाल, मांगेराम पाल, मास्टर हुकमचंद, राम सिंह पाल, साहेद्रपाल, शिव कुमार पाल, सावन पाल, नरेश पाल, श्रीपाल, राजेश, मोनू पाल आदि लोग उपस्थित रहे।