ई-लाटरी के माध्यम से किसानांे को दिए गये कृषि यंत्र

सहारनपुर, 11 जनवरी 2024 (सू0वि0)। जिलाधिकारी डॉ0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित नवीन सभागार में ई लाटरी हेतु गठित समिति एवं कृषकों के सम्मुख कृषि विभाग में संचालित विभिन्न योजनओं के अन्तर्गत जिन कृषि यंत्रों की बंुकिग लक्ष्य से अधिक हुई है उन कृषि यंत्र की ई-लाटरी की गयी।
लॉटरी हेतु निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप कृषकों का विकास खण्डवार एवं यंत्रवार चयन किया गया। ई-लाटरी के माध्यम से चयन कृषकों को मैसेज के माध्यम से चयन की जानकारी हो गई है। ई-लाटरी कार्यक्रम को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराया गया। जनपद हेतु विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत कुछ कृषि यंत्रों की बुकिंग लक्ष्य से अधिक होने के फल स्वरुप चयन किया गया है। जनपद हेतु लगभग 16 प्रकार के कृषि यंत्रों में ई लाटरी की गयी हैं जिसमें जनपद में लगभग 1500 कृषि यंत्रो की बुकिंग के सापेक्ष 130-135 कृषकों का चयन किया गया।
ई-लाटरी का संचालन जिला सूचना विज्ञान अधिकारी श्री जगपाल कौशिक द्वारा उपस्थित सदस्यों में कृषकों के समक्ष विभिन्न यंत्रों के लिए की गई बुकिंग के सापेक्ष जो बुकिंग लक्ष्य से अधिक हुई है उनकी लॉटरी की प्रक्रिया प्रारंभ की गई।
इस अवसर पर निदेशालय स्तर से उपस्थित जनपद स्तरीय नोडल अधिकारी श्री जोगेन्दर सिंह पंवार, जिलाधिकारी डॉक्टर दिनेश चंद्र मुख्य विकास अधिकारी श्री सुमित राजेश महाजन, उप कृषि निदेशक, डॉक्टर राकेश कुमार जिला, उद्यान अधिकारी श्री गमपाल सिंह, जिला गन्ना अधिकारी श्री सुशील कुमार, जिला कृषि अधिकारी धीरज कुमार सिंह एवं कमेटी के सदस्य कृषक श्री विपिन परमार, श्री सतपाल जी, श्री मदन सिंह प्रगतिशील किसान सहित जनपद के लगभग 250 कृषक उपस्थित रहे।