35 दिन बाद भी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के हत्यारों तक नही पहुंच पायी पुलिस

35 दिन बाद भी भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष के हत्यारों तक नही पहुंच पायी पुलिस
धर्मसिंह कोरी के घेर मे एकत्रित ग्रामीण

पिडित परिवार ने दी पलायन की चेतावनी

नकुड [इद्रेश]। टिडोली मे विगत आठ नवबंर को भाजपा नेता धर्मसिंह कोरी की हत्या 35 दिन बाद भी पुलिस हत्यारों तक नंही पंहुच पायी है। पुलिस की कार्यप्रणाली से नाराज पिडित परिवार ने गांव से पलायन करने की चेतावनी दी है।

मृतक धर्मेद्र कोरी के पुत्र सुशील कोरी व सुमित कोरी ग्रामीण सुरेंद्र कोरी, ओमपाल, समय सिंह कश्यप, विनोद, सतीश, सोनू, सत्येंद्र, मांगेराम आदि ने बताया कि पिछले एक माह मे वे दो बार वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से मिल चुके है। उन्होंने वरिष्ठ पुलिस अधिक्षक से इस हत्याकांड के दोषियो को कडी सजा दिलाने की मांग की थी। पंरतु उन्हें आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिला।

पिडित परिवार का कहना है कि वे 20 वर्ष से भाजपा से जुडे हुए थे। पंरतु उन्हे इससे क्या मिला। एक माह से अधिक होने के बाद भी पुलिस आज तक भी धर्म सिंह कोरी की हत्यारो का नही पकड पायी। टिडोली मे पिडित परिवार के घेर मे एकत्रित ग्रामीणो ने कहा कि अपराधो के प्रति प्रदेश सरकार की जीरो टालरेंस की नीति के दावे उनके लिये खोखले साबित हुए है।

गौरतलब है कि विगत 8 नवबंर की रात्री मे भाजपा के अंबेहेटा मंडल के उपाध्यक्ष धर्म सिंह कोरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। तब से पिडित परिवार लगातार भाजपा नेताओ व पुलिस अधिकारियों के चक्कर लगा रहा हैं पंरतु अभी तक भी पुलिस धर्मसिंह के हत्यारो तक नंही पहुंच पायी है। जिससे नाराज ग्रामीण अब गांव से पलायन करने की चेतावनी दे रहे है। उनका कहना है कि इस घटना के बाद गांव मे उनकी कोई सुरक्षा नंही रही है। इस घटना के बाद तत्कालीन कोतवाल, पुलिस क्षेत्राधिकारी व अंबेहेटा चैकी प्रभारी के स्थानांतरण हो चुके है। परतु इसके बावजूद अभी तक पुलिस के हाथ खाली है।

उधर कोतवाल धर्मेंद्र कुमार ने इस बाबत पुछने पर बताया कि पुलिस इस घटना पर पूरी सिददत के साथ काम कर रही है। पंरतु जब तक घटना मे शामिल लोग पकडे नही जाते कुछ कहना ठीक नही है। उन्होंने पिडित परिवार के प्रति हमदर्दी जतायी कहा कि धर्म सिंह कोरी परिवार के लिये छत के सामान थे। वे लगातार पिडित परिवार के संपर्क मे है।