जीत के बाद श्रेयस अय्यर ने 3 प्लेयर्स की तारीफ की, एक को बताया IPL का सबसे अच्छा बॉलर

पंजाब किंग्स की टीम ने बारिश से प्रभावित मैच में आरसीबी की टीम को पांच विकेट से हरा दिया। इस मैच में आरसीबी की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर्स में 95 रन बनाए। पंजाब किंग्स ने नेहाल वढेरा की पारी की बदौलत टारगेट आसानी से हासिल कर लिया। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि उनके गेंदबाजों ने परिस्थितियों से शानदार तरीके से सामंजस्य बिठाया।
अपने प्लान पर रहे कामय: श्रेयस अय्यर
मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने कहा कि हमें हर तरह की परिस्थितियों का अनुभव मिल रहा है। इस मैच में भी हम अपनी रणनीति पर कायम रहे। हम अपनी योजना के मुताबिक चल रहे थे। मार्को (यानसेन) उछाल हासिल करने में सक्षम थे। बाकी गेंदबाजों ने उनका साथ दिया। हमें इस पिच के बारे में नहीं पता था कि यह कैसा बर्ताव करेगी। हमारे गेंदबाजों ने खुद को परिस्थितियों के अनुसार ढाला।
श्रेयस ने तीन प्लेयर्स की तारीफ की
श्रेयस अय्यर ने मैच में बेहतरीन पारी खेलने वाले नेहाल वढेरा के बारे में कहा कि नेहाल ने आज शानदार प्रदर्शन किया। उनके जैसा बल्लेबाज टीम में होना अच्छा है। मुझे उम्मीद है कि वह इसी फॉर्म को जारी रखेंगे। व्यक्तिगत रूप से मैंने चहल से बात की। मैंने उनसे कहा कि आप मैच विजेता हैं और आपको हमें जितना संभव हो सके विकेट दिलाने की जरूरत है। उनमें वापसी करने की क्षमता है। यही वह चीज है जिसकी हम एक लेग स्पिनर के तौर पर सराहना करते हैं। शायद वह आईपीएल में अब तक का सबसे अच्छा गेंदबाज है। अर्शदीप सिंह ने भी बेहतरीन बॉलिंग की।
पंजाब किंग्स के गेंदबाजों ने किया दमदार प्रदर्शन
बारिश की वजह से जब मैच को 14-14 ओवर्स का किया गया। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जो सही साबित हुआ। आरसीबी की टीम निर्धारित 14 ओवर्स में सिर्फ 95 रन ही बना सकी। टीम के लिए टिम डेविड ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए। कप्तान रजत पाटीदार ने 23 रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेबाज अच्छा करने में फ्लॉप रहे। पंजाब किंग्स के लिए अर्शदीप सिंह, मार्के यानसन, युजवेंद्र चहल और हरप्रीत बरार ने दो-दो विकेट हासिल किए। इसके बाद पंजाब के लिए नेहाल वढेरा ने 19 गेंदों में 33 रनों की पारी खेलकर टीम जीत दिला।