Bihar Govt. Formation News: रिजल्‍ट के बाद अब सरकार गठन की सियासत, PM मोदी ने जताया जनता का आभार

Bihar Govt. Formation News: रिजल्‍ट के बाद अब सरकार गठन की सियासत, PM मोदी ने जताया जनता का आभार

पटना । बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे आ चुके हैं। इसके बाद राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन  में जश्‍न तो महागठबंधन सहित अन्‍य विपक्षी गठबंधनों व दलों में निराशा का माहौल है। एनडीए में सरकार गठन की कवायद भी शुरू हो चुकी है। ऐसे में बुधवार का दिन गहमा-गहमी भरा रहेगा, यह तय है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं गृहमंत्री अतिम शाह सहित कई नेताओं ने एनडीन की जीत पर जनता का आभार प्रकट किया है।

एनडीए में सरकार गठन की कवायद शुरू

विदित हो कि बिहार विधानसभा चुनाव के देर रात आए नतीजे में एनडीए की सरकार बननी तय हो गई है। इसके साथ ही नीतीश कुमार फिर मुख्‍यमंत्री बनेंगे। जनता का फैसला आने के बाद अब एनडीए में सरकार गठन की कवायद शुरू हो गई है। बताया जाता है कि बीती रात मुख्‍यमंत्री आवास पर जनता दल यूनाइटेड नेताओं का जमावड़ा लगा रहा। भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख नेताओं की अनौपचारिक बैठकों में भी आगे की रणनीति पर विचार किया गया।

सरकार के स्‍वरूप पर मंथन लगातार जारी

जनमत सामने आने के बाद स्‍पष्‍ट है कि जेडीयू सीटों के मामले में पहले से कमजोर हुई है। उसके कई मंत्री भी चुनाव हार गए हैं। उधर, बीजेपी बड़ा भाई बनकर उभरी है। इस बदली परिस्थिति में सरकार का स्‍वरूप कैसा हो, इसपर मंथन लगातार जारी है। आज भी बैठकों का सिलसिला चलेगा। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली में भी बीजेपी संसदीय दल की बैठक होने जा रही है।

बीजेपी बोली: नीतीश ही बनेंगे मुख्‍यमंत्री

जहां तक मुख्‍यमंत्री की बात है, बीजेपी ने स्‍पष्‍ट किया है कि एनडीए ने नीतीश कुमार के चेहरे पर चुनाव लड़ा, इसलिए वे ही मुख्‍यमंत्री होंगे। अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को फोन कर जीत की बधाई दी है। बीजेपी के प्रदेया अध्‍यक्ष डॉ. संजय जायसवाल ने कहा कि एनडीए के विधायक नीतीश कुमार को औपचारिक रूप से नेता चुनेंगे। बीजेपी नेता प्रेमरंजन पटेल ने कहा कि एनडीए एकजुट है।

मोदी-शाह ने जताया जनता का आभार

इस बीच बिहार में जीत पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर जनता का आभार जताया है। उन्‍होंने लिखा है कि बिहार में जनता के आशीर्वाद से लोकतंत्र ने फिर विजय प्राप्त की है। गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया है कि बिहार ने खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को नकार दिया है। साथ ही एनडीए के विकासवाद का परचम लहरा दिया है। उन्‍होंने लिखा है कि यह बिहार के लोगों की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है।

कांग्रेस नेता ने नीतीश से मांगा समर्थन

दूसरी ओर कांग्रेस नेता दिग्‍विजय सिंह ने बीजेपी को अमरबेल बताते हुए कहा है कि अमरबेल की चपेट में आने वाला पेड़ सूख जाता है। उन्‍होंने नीतीश कुमार से तेजस्‍वी यादव को आशीर्वाद देने की अपील की है। इसके जवाब में बीजेपी प्रवक्‍ता शाहनवाज हुसैन ने कहा है कि दिग्‍विजय सिंह के बयान को उनकी पार्टी ही महत्‍व नहीं देती तो हम क्‍यों दें? दिग्विजिय सिंह ने भी कहा कि कांग्रेस खुद अपने अमरबेल में फंस गई है।


विडियों समाचार