मैच के बाद श्रीलंकाई खिलाड़ी पर टूटा दुखों का पहाड़, मुकाबला खत्म होते ही लौटा घर वापस

एशिया कप 2025 में 19 सितंबर को श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच ग्रुप-बी का आखिरी मुकाबला खेला गया, जिसमें श्रीलंकाई टीम ने जहां 6 विकेट से जीत हासिल करने के साथ सुपर-4 के लिए अपनी जगह आसानी से पक्की कर ली। वहीं इस मैच में श्रीलंका टीम की प्लेइंग 11 का हिस्सा 22 साल के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे को एक दुखद जानकारी मिली। दुनिथ के पिता सुरंगा वेल्लालागे का निधन 18 सितंबर की सुबह हो गया था, लेकिन दुनिथ को इसकी जानकारी मुकाबले के बाद दी गई जिसके बाद वह सीधे वापस घर के लिए रवाना हो गए।
दुनिथ को सपोर्ट स्टाफ के सदस्य संभालते हुए दिखे
श्रीलंकाई टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी दुनिथ वेल्लालागे को जब अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला खत्म होने के बाद पिता के निधन की जानकारी दी गई तो उसके बाद उन्हें सपोर्ट स्टाफ के सदस्य संभालते हुए दिखाई दिए। दुनिथ के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबला कुछ खास नहीं रहा जिसमें उन्होंने अपने 4 ओवर्स की गेंदबाजी में कुल 49 रन खर्च कर दिए और सिर्फ एक विकेट लेने में कामयाब हो सके। वहीं इस मैच के दौरान उनके एक ओवर में अफगानिस्तान के अनुभवी खिलाड़ी मोहम्मद नबी ने कुल 5 छक्के भी लगाए थे।
श्रीलंका ने आसानी से मुकाबले को किया अपने नाम
अफगानिस्तान के खिलाफ मुकाबले में श्रीलंकाई टीम ने टूर्नामेंट में जारी अपनी जीत की लय को बरकरार रखते हुए इस मैच को 6 विकेट से आसानी से अपने नाम किया। अफगानिस्तान ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लेते हुए 20 ओवर्स में 8 विकेट के नुकसान पर 169 रनों का स्कोर बनाया था, जिसमें उनकी तरफ से मोहम्मद नबी ने 60 रनों की अहम पारी खेली थी, वहीं इसके कप्तान राशिद खान के बल्ले से 24 रन देखने को मिले। श्रीलंका की तरफ से गेंदबाजी में सबसे ज्यादा 4 विकेट नुवान तुषारा ने हासिल किए। टारगेट का पीछा करते हुए श्रीलंकाई टीम की तरफ से कुसल मेंडिस के बल्ले से 74 रनों की बेहतरीन पारी देखने को मिली, जिसके दम पर उन्होंने लक्ष्य 18.4 ओवर्स में हासिल कर लिया था। सुपर-4 में श्रीलंका की टीम 20 सितंबर को बांग्लादेश की टीम के खिलाफ मुकाबला खेलेगी।
