क्षेत्रीय विधायक की पहल के बाद दोनों पक्षों के बीच हुआ समझौता
- शनिवार को गांव रणखंडी में आयोजित हुई दोनों पक्षों की पंचायत
देवबंद [24CN]: नवनिर्मित बरात घर के निर्माण को लेकर दो पक्षों के बीच हुई फायरिंग और मारपीट के मामले में शनिवार को रणखंडी गांव में क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह द्वारा समझौते की पहल करने के बाद मामला समाप्त हो गया। दोनों पक्षों ने भविष्य में किसी भी प्रकार का विवाद ना करने का संकल्प भी लिया गया।
शनिवार को गांव रणखंडी में आयोजित दोनों पक्षों की पंचायत को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह ने कहा शांति और भाईचारा बनाए रखना हम सब का कर्तव्य है। समाज की पहचान सबको साथ लेकर चलने से की जाती रही है। पंचायत में तीन दिन पूर्व गांव में नवनिर्मित बरात घर को लेकर हुए विवाद के मामले में क्षेत्रीय विधायक कुंवर बृजेश सिंह व गांव के मौजूद लोगों की पहल पर दोनों पक्ष सुलह समझौते पर राजी हो गए। दोनों पक्षों ने पंचायत में निर्णय लिया कि भविष्य में गांव के अंदर शांति व आपसी समन्वय स्थापित करना ही सबका लक्ष्य होगा। पंचायत में दोनों पक्षों के मौजिज लोग मौजूद रहे।
गौरतलब हो कि कुछ दिन पूर्व गांव रणखंडी में नवनिर्मित बरात घर के विवाद को लेकर वर्तमान प्रधान प्रमोद राणा और दिनेश फौजी पक्ष के बीच फायरिंग और मारपीट हो गई थी। हालांकि पुलिस ने पूर्व ग्राम प्रधान दिनेश फौजी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। गांव में दोनों पक्षों के बीच बढ़ते तनाव को देख क्षेत्र विधायक व बृजेश सिंह ने शांति की पहल करते हुए शनिवार को दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौता करा दिया।