याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी चेतावनी, कहा- ‘इजरायल के खिलाफ और तेज होगी जंग’

याह्या सिनवार की मौत के बाद हिजबुल्लाह ने दी चेतावनी, कहा- ‘इजरायल के खिलाफ और तेज होगी जंग’

इजरायल और हमास के बीच जारी युद्ध में एक बड़ा मोड़ आ गया है। इजरायल ने बीते साल 7 अक्तूबर को हुए आतंकी हमले का बदला लेते हुए हमास के शीर्ष नेता याह्या सिनवार को मार गिराया है। इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने याह्या सिनवार की मौत की आधिकारिक पुष्टि करते हुए कहा कि “हमने याह्या सिनवार का खात्मा कर दिया है।” सिनवार पिछले साल इजरायल पर हुए आतंकी हमले का मुख्य साजिशकर्ता था और वह इजरायल-हमास युद्ध की शुरुआत से ही वांटेड सूची में सबसे ऊपर था।

हिजबुल्लाह ने दी धमकी

याह्या सिनवार की मौत के बाद, आतंकी संगठन हिजबुल्लाह ने इजरायल को गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी दी है। हिजबुल्लाह ने कहा है कि अब इजरायल के खिलाफ उनका संघर्ष और भी उग्र हो जाएगा। इस संगठन ने इजरायल के खिलाफ युद्ध को एक “नए और उग्र चरण” में प्रवेश करने की चेतावनी दी है। इसके साथ ही, ईरान ने भी सिनवार की मौत पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे प्रतिरोध की भावना और मजबूत होगी।

नेतन्याहू की चेतावनी

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने बयान में कहा कि याह्या सिनवार वही व्यक्ति था जिसने यहूदियों के होलोकॉस्ट के बाद उनके इतिहास में सबसे भीषण नरसंहार की योजना बनाई थी। नेतन्याहू ने इसे गाजा में बंधकों को छुड़ाने के संघर्ष में एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने कहा कि जो कोई भी हथियार डालकर बंधकों की वापसी में मदद करेगा, उसे गाजा से सुरक्षित जाने दिया जाएगा, लेकिन यह युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है।

हमास को बड़ा झटका

याह्या सिनवार की मौत से हमास को बड़ा झटका लगा है। सिनवार हमास के पूर्व चीफ इस्माइल हानिया के बाद संगठन के शीर्ष नेता बने थे। इस्माइल हानिया की मौत जुलाई में ईरान में एक विस्फोट के दौरान हुई थी। अब सिनवार की मौत के बाद हमास को अपने नेतृत्व में भारी संकट का सामना करना पड़ेगा।

Jamia Tibbia